19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : पुलिस कमिश्नर के घर पर सीबीआइ अभियान का विरोध, राज्यभर में सड़क पर तृणमूल समर्थक

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी, कोलकाता पुलिस आयुक्त से सीबीआइ की पूछताछ की नाकाम कोशिश के बाद धरने पर बैठी हैं, जबकि उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर रैलियां निकालीं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजमार्गों और रेलमार्गों पर अवरोध किया. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी, कोलकाता पुलिस आयुक्त से सीबीआइ की पूछताछ की नाकाम कोशिश के बाद धरने पर बैठी हैं, जबकि उनके पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर रैलियां निकालीं.

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजमार्गों और रेलमार्गों पर अवरोध किया. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने भी विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. पार्टी के छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कॉलेजों के बाहर प्रदर्शन किया.
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने सीबीआइ बनाम कोलकाता पुलिस प्रमुख की इस घटना पर केंद्र सरकार की आलोचना की और संकल्प लेते हुए कहा कि मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. खिदिरपुर स्थित वार्ड नंबर 80 में पार्षद अनवर खान के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने जुलूस निकाला तो बड़ाबाजार में तृणमूल कांग्रेस के नेता अशोक झा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला.
उत्तर 24 परगना में निकले जुलूस
उत्तर 24 परगना जिले में विभिन्न जगहों पर तृणमूल कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किये. सोमवार को बैरकपुर, भाटपाड़ा, टीटागढ़ और हालीशहर समेत कई जगहों पर तृणमूल समर्थकों ने केंद्र सरकार और सीबीआइ के खिलाफ नारेबाजी की.
जानकारी के मुताबिक, दोपहर दो बजे भाटपाड़ा मे विधायक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में एक विरोध रैली निकाली गयी, जो ऑकलैंड जूट मिल से शुरू होकर भाटपाड़ा मोड़ तक पहुंची. रैली में तृणमूल कांग्रेस के लगभग आठ हजार कार्यकर्ता शामिल थे. सबने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
मौके पर रैली का नेतृत्व करते हुए भाटपाड़ा विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआइ का गलत इस्तेमाल कर रही है और तृणमूल कांग्रेस इसके खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रखेगी. इसी तरह से टीटागढ़, बैरकपुर और हालीशहर में भी तृणमूल समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
सॉल्टलेक में तृणमूल ने निकाली विरोध रैली
विधाननगर में दो जगहों पर तृणमूल समर्थकों ने केंद्र सरकार और सीबीआइ के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए रैली निकाली. पहली रैली विधाननगर कॉलेज से होकर करुणामयी तक गयी. वहां विधाननगर नगर निगम के काफी संख्या में पार्षदों ने भी रैली में हिस्सा लिया. वहीं दूसरी रैली दमकल मंत्री सुजीत बोस के नेतृत्व में निकाली गयी, जो दक्षिणदाड़ी से शुरू होकर दमदम पार्क तक गयी. इस दौरान रैली में काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता शामिल थे.
खड़गपुर में भी निकाली रैली, रोकी रेल
पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल समर्थकों ने सोमवार को जिले के कई इलाकों में प्रतिवाद रैली निकाली. सोमवार को खड़गपर शहर के घोटा, टेंगरा, मधुराकाटी, नीमपुरा गोलबाजार सहित अन्य स्थानों ने पर घटना के प्रतिवाद में रैली निकाली गयी. यहां रेल रोक कर भी प्रदर्शन किया गया.
तृणमूल कार्यकर्ताओं ने निकाले जुलूस
हावड़ा. सीबीआइ कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को ग्रामीण हावड़ा आैर शहर में विभिन्न जगहों पर तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण हावड़ा में सीबीआइ के खिलाफ तृणमूल युवा नेता सुकांत पाल के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली गयी. वहीं शिवपुर ट्राम डिपो से मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में एक रैली निकली. इस रैली में सभी वार्ड के तृणमूल कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली हावड़ा मैदान के पास खत्म हुई. उत्तर हावड़ा आैर बाली अंचल में भी विरोध रैली निकाली गयी.
वार्ड 65 में तृणमूल नेता देव किशोर पाठक, वार्ड 61 में राजीव थमन, वार्ड 60 में सीमा भौमिक, वार्ड 59 में रियाज अहमद सहित अन्य वार्डों में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं हावड़ा-आमता शाखा में ट्रेन अवरोध किया गया. छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग में कई जगहों पर पथावरोध किये जाने से यातायात प्रभावित रहा.
बाली अंचल से निकाली गयी रैली में सुरेश चौधरी, राम कुमार सिंह, विमल किशोर पाठक, केष्टो घोष, आलोक चक्रवर्ती, सुबीर बेगानी, संजय मिश्रा, नीरज पाठक, राजकिशोर पाठक, ललित पचीसिया, टुसी सिंह, सोमा राउत, रिंकी घोष, पियाली राउत सहित अन्य शामिल हुए.
हुगली में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
हुगली. पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर सीबीआइ अभियान के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं विभिन्न जगहों पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पथावरोध किया गया और रैलियां भी निकाली गयीं. रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा के नेतृत्व पालिका के सामने से एक प्रतिवाद रैली निकाली गयी जो रैली वेलिंगटन जूट मिल के सामने पहुंच कर खत्म हुई.
रैली में चेयरमैन के अलावा वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, चेयरमैन इन काउंसिल चंद्रमणि सिंह, अंकन बनर्जी, हर्ष बनर्जी, विजेता देवटिया सहित तृणमूल पार्षदों ने हिस्सा लिया. दूसरी ओर, चांपदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में पलता घाट के सामने से एक रैली निकाली गयी.
रैली में वाइस चेयरमैन विनय कुमार, चेयरमैन इन काउंसिल किशोर केवट, जितेंद्र सिंह, विक्रम गुप्ता सहित तमाम पार्षदों ने हिस्सा लिया. आरामबाग के कोतुलपुर में भी पथावरोध किया गया. इसके अलावा तारकेश्वर में 26 नंबर सड़क और तारकेश्वर स्टेशन पर चेयरमैन उत्तम कुंडू के नेतृत्व में रेल अवरोध किया गया. चुंचुड़ा नगर पालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी ने बताया कि हुगली, बैंडेल, पिपुलपाति और घड़ी मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें