कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को भारत से अलग राज्य बनाने का प्रयास कर रही हैं. हर मामले में बाधा दे रही हैं. ठाकुरनगर की सभा में बार-बार सत्ता दल की ओर से बाधा देने का प्रयास किया जा रहा है.
ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहीं. दो फरवरी को ठाकुरनगर में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोगों से आने का आह्वान करते हुए गुरुवार को भाजपा की ओर से नैहाटी में गौरीपुर चौमाथे पर एक जनसभा का आयोजन किया गया.
मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ममता बनर्जी पैसा लेती हैं, लेकिन केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक काम नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि सारधा और नारदा किसी भी मामले में किसी भी दोषी को रिहाई नहीं मिलेगी.
जब लालू प्रसाद जैसे नेता घोटाले मामले में नहीं बच पाये, तो ममता बनर्जी कैसे बचेंगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के लाख चाहने से भी कुछ नहीं होगा. सीबीआइ अपना काम करेगी. नैहाटी के गौरीपुर में जनसभा में बैरकपुर जिला भाजपा की सांगठनिक अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रो, पूर्व आइपीएस आरके हांडा, सुबोध अधिकारी, भाजपा के कई नेताओं में उमेश राय, चंद्रशेखर बसोटिया, घनश्याम केशरी, रतन चौधरी, पार्षद रवि शंकर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
सभा के दौरान करीब पांच हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी. इसी तरह से टीटागढ़ में भी उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.