21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मालदा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, मौसम ने थामा तृणमूल का दामन

कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मालदा जिले का राजनीतिक ‘ मौसम ‘ बदल गया है. मालदा उत्तर से कांग्रेस सांसद मौसम बेनजीर नूर सोमवार को नवान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. मौसम नूर का तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी […]

कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मालदा जिले का राजनीतिक ‘ मौसम ‘ बदल गया है. मालदा उत्तर से कांग्रेस सांसद मौसम बेनजीर नूर सोमवार को नवान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं.

मौसम नूर का तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया कि नूर मालदा उत्तर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और वह अब कांग्रेस की बजाय तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हाेंगी. यही नहीं, तृणमूल ने नूर को प्रदेश महासचिव का पद भी सौंपा है. वह मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस का प्रचार-प्रसार देखेंगी.

मौसम नूर के साथ परिवहन मंत्री व मालदा में तृणमूल कांग्रेस के पर्यवेक्षक शुभेंदू अधिकारी भी नवान्न पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद नूर ने कहा कि राज्य में भाजपा को रोकने के लिए व बंगाल में विकास की धारा बनाये रखने के लिए वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रही हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि मौसम नूर 30 जनवरी को मालदा में तृणमूल कांग्रेस की सभा में शामिल होंगी.
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद मौसम नूर को तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाया गया है और उन्हें उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, दक्षिण मालदा व उत्तर मालदा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. मौसम नूर के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हाेने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम नूर को मालदा उत्तर से ही उम्मीदवार बनाया जायेगा और जिले में पार्टी का प्रचार-प्रसार भी वही करेंगी.
उल्लेखनीय है कि मौसम नूर पूर्व रेल मंत्री व कांग्रेस के दिवगंत नेता अब्दुल गनी खान चौधरी परिवार से जुड़ी हैं और मालदा उत्तर से दो बार कांग्रेस की सांसद रही हैं. मालदा कांग्रेस का गढ़ रहा है. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं के बयान से पहले ही स्पष्ट हो चुका है कि बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
सुश्री बनर्जी ने साफ कर दिया है कि तृणमूल कांग्रेस लोकसभा की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. इससे पहले कांग्रेस के कई विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, लेकिन यह पहला अवसर है कि कोई वर्तमान सांसद कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुअा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें