दार्जीलिंग/कोलकाता: दार्जिलिंग के चौरास्ता स्थित भानुमंच पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लग गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 123वीं जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित की.
भानुमंच से सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री सांस्कृतिक मंच की ओर बढ़ी. उनके साथ बच्चे भी थे. उसी क्रम में उनका पैर में ठोकर लगी और वे बैरिकेट से टकरा गई. जिसमे उनके दाहिने हाथ की कलाई के पास चोट लग गई. ठंड की वजह से चोट ने काफी असर किया. चोट लगने के बाद मुख्यमंत्री काफी देर तक कलाई को सहला रही थी. कार्यक्रम समापन के बाद चोट का इलाज किया गया.