Advertisement
कोलकाता : सरकारी स्कूल खुले पर नदारद रहे शिक्षक
सामान्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को स्कूलों में कम रही छात्रों की संख्या कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में भाजपा विरोधी महासभा का आयोजन किया गया. इस कारण महानगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रही. सरकारी स्कूल-कॉलेज तो खुले लेकिन वहां शिक्षक नदारद रहे. काफी संख्या […]
सामान्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को स्कूलों में कम रही छात्रों की संख्या
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में भाजपा विरोधी महासभा का आयोजन किया गया. इस कारण महानगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रही. सरकारी स्कूल-कॉलेज तो खुले लेकिन वहां शिक्षक नदारद रहे. काफी संख्या में शिक्षक ब्रिगेड की रैली में चले गये. हालांकि आधिकारिक ताैर पर छुट्टी की घोषणा नहीं की गयी थी लेकिन स्कूलों में बच्चों की संख्या नगण्य रही.
सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों का कहना है कि स्कूल में आसपास के इलाके के कई बच्चे आये लेकिन दूर-दराज के बच्चे बसें नहीं चलने के कारण पहुंच नहीं पाये.
कई अभिभावकों ने रोड की स्थिति देखते हुए भी बच्चों को स्कूल में नहीं भेजा. कॉलेज स्ट्रीट के आसपास के सरकारी स्कूलों में छात्र तो उपस्थित रहे लेकिन शिक्षकों की संख्या काफी कम रही. कई शिक्षक स्कूल तो पहुंचे लेकिन हस्ताक्षर करने के बाद गायब हो गये. अनुमान है कि ये शिक्षक ब्रिगेड सभा में शामिल होने चले गये थे.
बंगीय शिक्षक-ओ शिक्षा कर्मी समिति के संयुक्त सचिव सपन मंडल का कहना है कि टीएमसी समर्थित समूह के कई शिक्षक स्कूल से नदारद रहे और जो शिक्षक बचे रहे, उनको ही किसी तरह स्कूल चलाना पड़ा. स्कूलों में छुट्टी नहीं की गयी लेकिन स्कूलों में पढ़ाई का परिवेश नहीं था. कुछ स्कूलों में तो मात्र 3-4 शिक्षक ही दिखायी दिये. कुछ अभिभावकों ने बताया कि ब्रिगेड की सभा के मद्देनजर उन्होंने बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा.
वहीं, खिदिरपुर के एक स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि स्कूल तो खुला रहा लेकिन बच्चे सामान्य दिनों से काफी कम आये. कई शिक्षक स्कूल में हाजिरी देकर गायब हो गये. कई मार्गों की बसें बंद होने व रास्ता 10 बजे से ही जाम होने से बच्चे वापस चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement