कोलकाता/चास : महानगर के श्यामबाजार निवासी गौतम मंडल ने अपनी पत्नी (143/6, महर्षि देवेंद्र रोड, कोलकाता निवासी) देवी दोलोई से 16 जनवरी की रात में वीडियो कॉलिंग करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना झारखंड के चास थाना क्षेत्र के कदमतल्ला की है.
दो महीने पूर्व ही की थी लव मैरिज इस संबंध में पत्नी श्रीमती दोलोई ने बताया कि पति गौतम कोलकाता में चालक का काम किया करता था. दो महीने पूर्व ही दोनों अपने-अपने माता-पिता को सूचना दिये बगैर ही वहीं के एक मंदिर में भागकर लव मैरिज की थी. इससे दोनों के परिजन काफी नाराज हुए. परिजनों की नाराजगी को देखते हुये दोनों चास के कदमतल्ला में किराये का मकान लेकर रहने लगे और काम की तलाश में जुटे थे. पत्नी ने बताया कि दो दिन पूर्व ही काम की तलाश में वह पटना गयी हुई थी. इसकी जानकारी पति को भी थी. उसने बताया कि घटना की रात गौतम ने वीडियो कॉलिंग से उसे फोन किया. फोन पर वह उसे तुरंत आने की जिद कर रहा था और बार-बार फांसी लगाकर जान देने की बात दोहरा रहा था. इस पर उसने तुरंत आने की बात कही. काफी मना करने के बाद भी गौतम और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. फोन कटने के बाद दुबारा कई बार फोन लगाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पायी. इसके बाद वह तुरंत पटना से निकली और गुरुवार को पहुंची तो पति को मृत पाया.