कोलकाता: वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप घोष रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. भाजपा सूत्रों ने यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि पूर्व में घोष ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाकर राज्य पार्टी अध्यक्ष राहुल सिन्हा से मुलाकात की थी.
कांग्रेस छोड़ने के संबंध में प्रदीप घोष का कहना है कि कांग्रेस को आम जनता ने नकार दिया है. नरेंद्र मोदी को सभी ने स्वीकार किया है. इसलिए वह भाजपा में जा रहे हैं.
इधर, कोलकाता नगर निगम के चुनाव के पहले प्रदेश भाजपा में प्रदीप घोष के शामिल होने पर पार्टी की ताकत में इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है. घोष नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य रहे हैं. उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मध्य कोलकाता में अपनी जड़ें मजबूत करने में मदद मिल सकती है.