Advertisement
सुरीनाम जेटी के पास गंगा में मिले युवक-युवती के शव
कोलकाता : वेस्ट पोर्ट इलाके के सुरीनाम जेटी के पास गंगा नदी में एक युवक व एक युवती के शव बरामद किये गये. दोनों की पहचान अभिषेक प्रकाश साव (29) व सुजाता बाजपेयी उर्फ भारती (27) के रूप में परिवार के सदस्यों ने की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 18 दिसंबर को स्ट्रैंड रोड के मिलेनियम […]
कोलकाता : वेस्ट पोर्ट इलाके के सुरीनाम जेटी के पास गंगा नदी में एक युवक व एक युवती के शव बरामद किये गये. दोनों की पहचान अभिषेक प्रकाश साव (29) व सुजाता बाजपेयी उर्फ भारती (27) के रूप में परिवार के सदस्यों ने की.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 18 दिसंबर को स्ट्रैंड रोड के मिलेनियम पार्क से हावड़ा की तरफ जा रही एक स्टीमर से बीच गंगा में दोनों ने छलांग लगायी थी. इसके बाद से नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही थी. सोमवार सुबह वेस्टपोर्ट इलाके के सुरीनाम जेटी के पास लोगों की नजर दोनों के शव पर पड़ी. दोनों गंगा घाट के पास एक-दूसरे को हाथ पकड़े हालत में
पड़े थे. इसके बाद नाॅर्थ पोर्ट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी.
पुलिस का कहना है कि पानी में काफी दिन डूबे रहने के कारण पूरा शरीर फूल गया था. इसके बाद दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद अभिषेक व सुजाता के परिवार के सदस्यों को फोन करने पर उन्होंने पुलिस मॉर्ग में आकर शवों की शिनाख्त सुजाता व अभिषेक के रूप में की. दोनों ने आखिरकार क्यों गंगा नदी में छलांग लगायी थी, इसके पीछे के असली कारण का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement