Advertisement
कोलकाता : संसद पर हमले की 17वीं बरसी पर बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आतंकवाद व हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल 2001 में संसद हमले में मारे गये लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता. हमले की 17वीं बरसी पर सुश्री बनर्जी ने टि्वटर पर कहा : सभी को हिंसा से दूर रहना चाहिए. आज भारतीय संसद पर हमले […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल 2001 में संसद हमले में मारे गये लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता. हमले की 17वीं बरसी पर सुश्री बनर्जी ने टि्वटर पर कहा : सभी को हिंसा से दूर रहना चाहिए. आज भारतीय संसद पर हमले की 17वीं बरसी है.
मैं उस हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देती हूं और ड्यूटी में रहते हुए घायल हुए लोगों के प्रति संवेदनाएं जताती हूं. आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता और सभी को इससे दूर रहना चाहिए.
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को पांच बंदूकधारी संसद परिसर में घुसे तथा उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस की एक महिला अधिकारी, संसद के दो कर्मी, एक माली और एक कैमरामेन मारे गये थे.
मनोहर पर्रिकर को सीएम ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
कोलकाता. देश के पूर्व रक्षा मंत्री और वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि मनोहर पर्रिकर जी आज आपका जन्मदिन है. इस मौके पर मैं आपको शुभकामनाएं दे रही हूं.
मेरी कामना है कि आप स्वस्थ और सुखी रहें. उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 1955 को जन्मे मनोहर पर्रिकर गुरुवार को 63 साल के हो चुके हैं. वह वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री हैं और देश के रक्षा मंत्री रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement