27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : गंदगी फैलानेवालों की अब खैर नहीं, जहां-तहां थूका तो मिलेगी ये सजा…

कोलकाता : महानगर में ईधर-उधर थूकने वाले और गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाने के लिए राज्य सरकार अब जुर्माना लगायेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने विधानसभा से बिल पारित कराया है. ऐसे में सरकार के इस कानून को क्रियान्वित करने के लिए कोलकाता नगर निगम में सोमवार को मेयर फिरहाद हकीम के नेतृत्व में […]

कोलकाता : महानगर में ईधर-उधर थूकने वाले और गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाने के लिए राज्य सरकार अब जुर्माना लगायेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने विधानसभा से बिल पारित कराया है. ऐसे में सरकार के इस कानून को क्रियान्वित करने के लिए कोलकाता नगर निगम में सोमवार को मेयर फिरहाद हकीम के नेतृत्व में एक बैठक हुई.
बैठक के बाद कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) देवव्रत मजूमदार ने कहा कि महानगर में तीन बार सफाई की जाती है. महानगर में अधिकतर लोग साफ सफाई को लेकर जागरूक हैं.
लेकिन कुछ लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जायेगी, ताकि लोग इधर-उधर गं‍दगी ना फैलाये. श्री मजूमदार ने कहा कि इसके बाद भी अगर लोग जागरूक नहीं हुए तो ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जायेगा.
जुर्माने की राशि तय करने लिए विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की जायेगी. कहा कि महानगर में 80 कम्पैक्टर स्टेशन हैं, जबकि जल्द ही और 20 तैयार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कचरा उठाने के लिए कुछ वार्ड में बैटरी चालित गाड़ियों को प्रयोग में लाया जा रहा है, जल्द ही सभी हाथ से ठेलने वाली गाड़ी को बंद कर बैटरी से चलनेवाली गाड़ियों को प्रयोग में लाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि हाल में ही महानगर में म्युनिसिपल सर्विस कमीशन से 140 ब्ल़ॉक सरकार को नियुक्त किया गया है. जो सफाई कर्मियों को सुपरवाइज कर रहे हैं. उधर, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर में करीब 14000 हजार सफाई कर्मियों की जरूरत है, जबकि निगम के पास करीब साढ़े पांच हजार ही सफाईकर्मी है.
इस कमी को दूर करने के लिए निगम ने हाल में 100 दिन रोजगार योजना के तहत कुछ सफाई कर्मियों को नियुक्त किया है. ऐसे में मजदूरों की कमी से सफाई ठीक से नहीं हो पा रहा है.
कुछ इलाकों में सुबह में उठाया जाने वाला कचरा दोपहर तक पड़ा रहता है. सूत्रों के अनुसार महानगर में वाम जमाने में स्पॉट फाइन की व्यवस्था को लागू किया गया था. इस फाइन के लागू रहने के दौरान लोग इधर-उधर गंदगी फैलाने से बचते थे. लेकिन धीरे-धीरे इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. ऐसे में निगम दोबारा स्पॉट फाइन लगाने पर विचार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें