Advertisement
हावड़ा : शिवपुर में पुलिस की मौजूदगी में चली गोली, दो गुटों के बीच झड़प बमबाजी व फायरिंग
हावड़ा : शिवपुर थाना अंतर्गत 36 नंबर वार्ड के काउस घाट रोड में शुक्रवार रात दो गुटों के बीच फिर से मारपीट, बमबाजी आैर फायरिंग की घटना घटी. इस दौरान तीन लोग घायल हो गये. दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की […]
हावड़ा : शिवपुर थाना अंतर्गत 36 नंबर वार्ड के काउस घाट रोड में शुक्रवार रात दो गुटों के बीच फिर से मारपीट, बमबाजी आैर फायरिंग की घटना घटी.
इस दौरान तीन लोग घायल हो गये. दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में ही फायरिंग की गयी. इलाके में तनाव के मद्देनजर पुलिस पिकेट बैठायी गयी है. तृणमूल नेता शमीम अहमद आैर कांग्रेस नेता जावेद कुरैशी के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना घटी.
क्या है घटना: इलाके के शमीम अहमद और जावेद कुरैशी के समर्थकों के बीच झड़प आम बात है. पिछले दिनों भी दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई थी. उस समय जावेद के करीबी टिंकू के खिलाफ शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
इसके बाद से टिंकू फरार था. शुक्रवार रात वह इलाके में वापस आ गया. आरोप है कि उसके आते ही बमबाजी आैर फायरिंग शुरू हो गयी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस व रैफ को उतारना पड़ा. स्थानीय तृणमूल नेता शमीम अहमद भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement