Advertisement
राज्य में लोडशेडिंग की समस्या नहीं, वामो की तुलना में बढ़े कम दाम : बिजली मंत्री
कोलकाता : राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि राज्य में फिलहाल लोडशेडिंग की समस्या नहीं है. हालांकि वर्ष 2011 की तुलना में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में 85 लाख से बढ़ कर 1.71 लाख हो गयी है. श्री चट्टोपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार वर्तमान में बिजली मद में करीब 1000 करोड़ […]
कोलकाता : राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि राज्य में फिलहाल लोडशेडिंग की समस्या नहीं है. हालांकि वर्ष 2011 की तुलना में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में 85 लाख से बढ़ कर 1.71 लाख हो गयी है. श्री चट्टोपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार वर्तमान में बिजली मद में करीब 1000 करोड़ रुपये सब्सिडी देती है.
वाममोर्चा सरकार के पिछले चार साल के दौरान बिजली की दर में 269.28 पैसे की वृद्धि हुई थी, जबकि तृणमूल कांग्रेस के शासन के सात वर्षों में मात्र 107.33 पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि हुई है और यह वृद्धि राज्य सरकार नहीं करती है, बल्कि बिजली नियामक आयोग करता है. परिवहन खर्च, अधिभार, कोयले की कीमत में वृद्धि आदि के कारण बिजली की दर में वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि वाममोर्चा शासन के दौरान कुछ योजना की घोषणा की गयी थी. उस योजना के तहत जंगल महल, कूचबिहार व दार्जिलिंग आदि में बिजली के शुल्क बकाये हैं. कूचबिहार में करीब 100 करोड़ रुपये का बकाया है. राज्य सरकार ने कहा कि वर्तमान खपत का भुगतान करें और बकाये का फैसला सरकार बाद में लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement