28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार : फिरहाद

कोलकाता : लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में लोकतंत्र है और उस कारण से सबको गणतांत्रिक अधिकार है. कोई भी चुनाव में खड़ा हो सकता है. ये बातें शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहीं. बुधवार को कोलकाता नगर निगम के मेयर पद के […]

कोलकाता : लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में लोकतंत्र है और उस कारण से सबको गणतांत्रिक अधिकार है. कोई भी चुनाव में खड़ा हो सकता है. ये बातें शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहीं.
बुधवार को कोलकाता नगर निगम के मेयर पद के लिए सेक्रेटरी हरिहर प्रसाद मंडल के पास अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए फिरहाद हकीम ने माकपा पार्षद द्वारा हाईकोर्ट में निगम संशोधन विधेयक बिल 2018 को लेकर मामला करने के मुद्दे पर कहा कि माकपा इसके पहले भी कई बार कोर्ट में मामला की है. माकपा कोर्ट में ही रहें, मीडिया की सुर्खियों में रहें.
हमे कुछ कहना नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है और हमलोग जनता के दिलों में रहते है और उनके लिए ही काम करते है. लोगों को कैसे बेहतर सेवा दिया जाये, इसे लेकर ही चिंता है. कौन कोर्ट में जा रहा है, कौन नामांकन दे रहा है, इसे लेकर कोई चिंता नहीं है.
शहर को सुंदर व स्वच्छता रखने के लिए लाए गए कानून को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो कानून आया है, उसका सभी जगह इंप्लिमेंट होगा. ममता बनर्जी बंगाल को विश्व बांग्ला के स्तर पर ले जाने के लिए प्रयत्न कर रही है. विश्व बांग्ला की राजधानी कोलकाता को सुंदर रखना हमारा कर्तव्य है और उसके लिए निष्ठा से काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम बहुत अच्छा लगता है. छोटे समय से मै आया हूं इसलिए यहां आनंद लगता है. पुराने दोस्त सभी एक साथ हमलोग बहुत दिन पार्षद थे. उन्होंने कहा कि गणतांत्रिक पद्धति में पार्टी ने हमे आदेश दिया है. हम वहीं कर रहे है. हमारे 122 पार्षद है, जो हमारे उपर आस्था रखकर हमारा समर्थन कर रहे है, तो उनके लिए जनता के लोगों के लिए हमें काम करना है.
हम सबके सहयोग की आशा करते है. पहले मैं पार्षद और बोरो चेयरमैन रह चुका हूं. इसलिए निगम का काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी. बता दें कि माकपा और कांग्रेस ने इस मतदान का बहिष्कार किया है. गुरुवार को विधेयक पारित होने के दिन भी कांग्रेस और माकपा ने इससे खुद को अलग रखा था.
तृणमूल अलोकतांत्रिक तरीके से लड़ रही चुनाव : मीना देवी
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस मेयर पद के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ रही है और मैं एक के पार्षद के नाते लोकतांत्रिक तरीके से मेयर पद के लिए नामांकन दाखिला की हूं. वे अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ सकते है, तो लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना तो मेरा अधिकार है और मैं इसके लिए सभी से समर्थन चाहती हूं. जो भी दल अगर हमारा समर्थन करती है, तो कोई आपत्ति नहीं है.
ये बातें कोलकाता नगर निगम के 22 नम्बर वार्ड की पार्षद मीना देवी पुरोहित ने कहीं. बुधवार को कोलकाता के मेयर पद के लिए फिरहाद हकीम के टक्कर में अपनी चुनौती पेश करती हुई बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मीना देवी ने नामांकन दाखिल की. कोलकाता नगर निगम के मेयर पद के लिए सेक्रेटरी हरिहर प्रसाद मंडल के पास अपना नामांकन दाखिला करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि निगम सेवा का मंदिर है और हम सब जनता की सेवा करने के लिए आये है.
इसके लिए किसी दल का मुझे समर्थन मिलता है, तो मुझे उससे कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि विधानसभा के चैप्टर विधानसभा में समझे, यह निगम का मामला है. जो पार्षद नहीं है, वे अगर अलोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव लड़ा सकते है, तो लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना मेरा अधिकार है. मालूम हो कि मीना देवी पुरोहित कोलकाता नगर निगम की उपमेयर भी रहीं है. फिलहाल 22 नंबर वार्ड की पार्षद हैं. निगम में बीजेपी के पांच पार्षद हैं. जबकि सत्ताधारी पार्टी के 122 पार्षद है.
कोलकाता नगर निगम की मौजूदा स्थिति
कुल सीट : 144
तृणमूल कांग्रेस : 123 (वार्ड नंबर 117 के पार्षद शैलेन दास गुप्ता के निधन से यह सीट खाली है)
वाममोर्चा : 14
भाजपा : 7 (मौजूदा समय में पांच, भाजपा के टिकट पर जीते दो उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल)
कांग्रेस : 02
उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 117 के लिए तृणमूल कांग्रेस ने तारक सिंह के बेटे अमित सिंह को मैदान में उतारा है. इस सीट पर 16 दिसंबर को चुनाव होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें