कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरुद्ध हमला बोलते हुए कहा कि 2019 में भगवा पार्टी बंगाल में खाता भी नहीं खोल पाएगी और कई राज्यों में बड़ी संख्या में लोकसभा सीटों पर उसकी हार होगी.
सुश्री बनर्जी ने पुरुलिया के बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा : जो पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बीरभूम जैसे बंगाल-झारखंड के सीमावर्ती जिलों में रहते हैं, उन्हें तैयार रहना चाहिए. हम झारखंड में कई लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम ओडिशा में कई सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिसके साथ हम सीमा साझा करते हैं. उन्होंने कहा, भाजपा असम से बंगालियों को भगाने की कोशिश कर रही है. असम हमारा पड़ोसी राज्य भी है. हम असम में भी कुछ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम बंगाल के अलावा इन राज्यों से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हम पड़ासियों के साथ अपने अच्छे रिश्ते चाहते हैं.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों जगहों पर विधानसभा चुनाव में हार का सामना करेगी और इसके साथ ही 2019 में उसे केंद्र से उखाड़ फेका जायेगा. सुश्री बनर्जी कहा, बंगाल में सत्ता में आने के बारे में भूल जाइए. आने वाले दिनों में उन्हें दिल्ली से भी उखाड़ फेंका जाएगा. अगर अभी झारखंड में चुनाव होगा, भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. वे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और बंगाल में हार जाएंगे, उन्हें इस बार एक बड़ा जीरो मिलेगा.