24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

कोलकाता : विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज कर दिया. इसके खिलाफ विपक्ष के सदस्यों ने सदन के बेल में उतर कर जमकर हंगामा किया. नारेबाजी की और कागज फाड़ कर उड़ाये. उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही से वाॅकआउट कर गये. विधानसभा में विपक्ष […]

कोलकाता : विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज कर दिया. इसके खिलाफ विपक्ष के सदस्यों ने सदन के बेल में उतर कर जमकर हंगामा किया. नारेबाजी की और कागज फाड़ कर उड़ाये. उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही से वाॅकआउट कर गये.
विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती सहित विपक्षी दलों के अन्य सदस्यों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया. नोटिस की स्वीकृति के लिए सदस्यों का समर्थन को लेकर गणना की, लेकिन बाद में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में प्रस्ताव को खारिज करने का निर्णय लिया गया.
इसकी सूचना मिलने पर भोजनावकाश के बाद विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया और विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डाली. इस बीच, शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम अपना वक्तव्य भी देते रहे. बाद में विपक्षी सदस्य विधानसभा की कार्यवाही से वाॅकआउट कर गये. अब्दुल मन्नान व सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि संसदीय मर्यादा का उल्लंघन करते हुए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को अध्यक्ष ने खारिज किया है.
वास्तव में अध्यक्ष विधानसभा के नियमों से संचालित नहीं होते हैं, बल्कि सत्तारूढ़ दल के निर्देश के अनुसार सभा का संचालन करते हैं. राज्य के संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही अब मात्र दो दिनों तक ही चलेगी. ऐसी स्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कैसे करायी जा सकती है. मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि राज्य सरकार गंदगी फैलानेवालों के खिलाफ व स्वच्छता पर विधानसभा में विधेयक लायी है, लेकिन विरोधी दल विधानसभा में गंदगी फैला रहे हैं.
राज्य की जनता ही उन्हें गंदगी समझ कर अगले चुनाव में खारिज कर देगी. विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भी विपक्षी दलों के आचरण की निंदा करते हुए कहा कि अब मात्र दो दिन और विधानसभा की कार्यवाही चलेगी. ऐसी स्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि विरोधी दल के लोग गैर प्रजातांत्रिक आचरण कर रहे हैं तथा उनलोगों का व्यवहार संसदीय व्यवस्था के अनुरूप नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें