ममता बनर्जी ने कहा- मेयर पद से भी दें इस्तीफा
कोलकाता : कोलकाता के मेयर व राज्य के आवास व दमकल मामलों के मंत्री शोभन चटर्जी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मनमुटाव होने के बाद अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को विधानसभा में श्री चटर्जी के विभाग का सवाल था, लेकिन उनके जवाब से असंतुष्ट मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने विभाग पर ध्यान देने का निर्देश दिया.
उसे लेकर मुख्यमंत्री और मेयर के बीच विवाद हुआ. उसके बाद श्री चटर्जी नवान्न पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ दमकल विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके बीच दूरी स्पष्ट देखी गयी. उसके बाद श्री चटर्जी की मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई और उस बैठक के बाद श्री चटर्जी ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
नवान्न से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया और उसे राज्यपाल के पास भेज दिया है. मुख्यमंत्री ने श्री चटर्जी को कोलकाता नगर निगम के मेयर पद से भी इस्तीफा देने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि श्री चटर्जी हाल में अपनी पत्नी रत्ना चटर्जी के साथ विवाद चल रहा है.
श्री चटर्जी ने अपनी पत्नी से तालाक लेने के लिए अदालत में मामला दायर किया है. फिलहाल यह मामला अदालत में विचाराधीन है. सुश्री बनर्जी ने मेयर के पारिवारिक विवाद को लेकर नाराजगी जतायी थी.