Advertisement
महिला चालक की बेकाबू कार के धक्के से लैंप पोस्ट टूटा
कोलकाता : तेज रफ्तार से जा रही एक निजी कार नियंत्रण खोकर फुटपाथ पर चढ़ जाने से एक लैंप पोस्ट टूट गया. घटना रवींद्र सरोवर थाना अंतर्गत रविवार सुबह 4.30 बजे की है. इस घटना में कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक अलीपुर से गोलपार्क की तरफ तेज रफ्तार में जाती […]
कोलकाता : तेज रफ्तार से जा रही एक निजी कार नियंत्रण खोकर फुटपाथ पर चढ़ जाने से एक लैंप पोस्ट टूट गया. घटना रवींद्र सरोवर थाना अंतर्गत रविवार सुबह 4.30 बजे की है. इस घटना में कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक अलीपुर से गोलपार्क की तरफ तेज रफ्तार में जाती समय एक निजी कार नियंत्रण खोकर सदर्न एवेन्यू के पास फुटपाथ पर चढ़कर लैंप पोस्ट से जा टकरायी.
इस घटना में लैंप पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची, तो देखा कि कार एक महिला चला रही थी. उसकी हालत देखकर प्रतीत हो रहा था कि वह शराब के नशे में है.
इसके बाद महिला पुलिसकर्मी की मदद से महिला चालक को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. इधर, दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस कार के अंदर से उन्हें शराब की बोतलें भी मिली हैं. महिला के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
चिड़ियाखाने के पास फुटपाथ पर चढ़ी कार, बड़ा हादसा टला
कोलकाता. अलीपुर चिड़ियाखाना के पास नियंत्रण खोकर फुटपाथ पर एक प्राइवेट कार चढ़ गयी. घटना रविवार सुबह की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चेतला से द्वितीय हुगली सेतु की तरफ जाते समय एक प्राइवेट कार नियंत्रण खोकर फुटपाथ पर चढ़ गयी. हालांकि इस घटना में किसी भी राहगीर को चोट नहीं लगने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
लेकिन इस घटना में चालक को हल्की चोट आयी है. अलीपुर थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया. जख्मी चालक को एसएसकएम अस्पताल में ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement