21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉल्टलेक कॉफी शॉप लूटकांड : तीन गिरफ्तार, गिरफ्तार तीनों में एक है शॉप का पूर्व कर्मचारी

कोलकाता : सॉल्टलेक के एडी ब्लॉक इलाके में कैफे कॉफी डे शॉप में हुई लूट में विधाननगर की पुलिस ने पांच दिनों में ही गुत्थी सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों ने पूछताछ में वारदात में संलिप्तता कबूल कर ली. साथ ही वारदात को अंजाम देने के पीछे उनमें शामिल एक […]

कोलकाता : सॉल्टलेक के एडी ब्लॉक इलाके में कैफे कॉफी डे शॉप में हुई लूट में विधाननगर की पुलिस ने पांच दिनों में ही गुत्थी सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों ने पूछताछ में वारदात में संलिप्तता कबूल कर ली. साथ ही वारदात को अंजाम देने के पीछे उनमें शामिल एक पूर्व कर्मचारी के बदले की भावना से साजिश के तहत घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है.
शनिवार रात गाइघाटा के चांदपाड़ा और ढाकुरिया से तीनों को दबोचा गया. गिरफ्तार तीनों के पास से फोन बरामद किया गया है. मालूम हो कि 29 अक्टूबर को एडी ब्लाक के शॉप में चार लोग प्रवेश किये थे और हथियार की नोक पर धमकी देकर कर्मचारी शुभंकर घोष को बंधकर बनाकर 20 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये थे.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों के नाम शंकर दास, बिल्टु सरकार और सुरजीत राय हैं. तीनों उत्तर 24 परगना के गाइघाटा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. तीनों में शंकर ही उक्त कॉफी शॉप में पहले काम करता था. घटना से चार माह पहले ही उसे निकाला दिया गया था और साथ ही डेढ़ माह का सेलरी भी बकाया रह गया था.
पूछताछ में शंकर ने पुलिस को बताया है कि उसे निकाल दिये जाने और साथ ही डेढ़ माह का सेलरी बकाया रहने के कारण उसने आक्रोश की भावना से ही लूट की साजिश रची और दो लोगों को ठीक कर इस वारदात को अंजाम दिया. उसे पता था कि शॉप में सुबह के समय में सिर्फ एक ही कर्मचारी काम करता है, जिसका फायदा उठाकर उसने तीनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस का कहना है कि शंकर घटना के दौरान बाहर था और दो लोग पहले अंदर घुसे थे. बिल्टु सरकार और सुरजीत राय दोनों अंदर जाकर धमकी देकर मौजूद कर्मचारी को बंधक बना डाले तब शंकर गया और केश बाक्स से 20 हजार रुपये निकाल कर तीनों चलते बने. तीनो‍ं पहले पैदल ही गये और बाद में ट्रेन पकड़ कर दूसरे जगह फरार हो गये थे. इनके अपराधिक रिकार्ड नहीं होने के कारण पुलिस को पकड़ने में देर लगी. सीसीटीवी में शिनाख्त होने के बाद ही तीनों के बारे में पता चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें