28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्यता को लेकर मंत्री के बयान से प्राथमिक शिक्षकों में आक्रोश

कोलकाता : देश के सभी राज्यों में प्राथमिक शिक्षकों को एनसीटीइ के निर्देशानुसार ग्रेड वेतन मिल रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में शिक्षकों को उस हिसाब से वेतन नहीं मिल रहा है. शिक्षकों ने कई बार सरकार से इसके लिए अपील की लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है. इसी मांग के समर्थन और […]

कोलकाता : देश के सभी राज्यों में प्राथमिक शिक्षकों को एनसीटीइ के निर्देशानुसार ग्रेड वेतन मिल रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में शिक्षकों को उस हिसाब से वेतन नहीं मिल रहा है. शिक्षकों ने कई बार सरकार से इसके लिए अपील की लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है. इसी मांग के समर्थन और वर्तमान सरकारी शैक्षणिक नीतियों के विरोध में सोमवार से शिक्षक शहीद मीनार में धरने पर बैठे हुए हैं. विभिन्न जिलों से आये प्राथमिक शिक्षकों ने निर्धारित ग्रेड पे यानी कि वेतन
के रूप में 42,00 रुपये देने की मांग की है. उस्ती उक्ता प्राइमरी टीचर्स मंच की ओर से धरना व सभा का आयोजन किया गया है.
इस विषय में उस्ती उक्ता प्लेटफार्म के राज्य कमेटी के सदस्य गोपाल सरकार ने बताया कि सोमवार को दिये गये मंत्री के बयान से शिक्षकों में रोष व्याप्त है जिसमें उन्होंने शिक्षकों की योग्यता पर सवाल उठाया था. हमारी मांग है कि राज्य के जो हजारों स्थायी प्राथमिक शिक्षक बेसिक वेतन की राशि से वंचित हैं, उन्हें बेसिक ग्रेड के आधार पर वेतन दिया जाये. नियम बनने के बाद भी शिक्षकों को वह वेतन नहीं मिल रहा है, जो अन्य राज्यों के शिक्षकों को एनसीटीइ के नियमानुसार मिल रहा है.
गाैरतलब है कि सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के बयान के बाद शिक्षकों की नाराजगी आैर बढ़ गयी है. मंत्री ने कहा था कि धरने पर जो शिक्षक बैठे हैं, उनके अंदर योग्यता नहीं है, इसलिए धरना व प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी ज्यादा वेतन देने के लिए सरकार के पास फंड नहीं है. वह प्राथमिक शिक्षकों का वेतन नहीं बढ़ा सकते. मंत्री के इस बयान के बाद शिक्षक गुस्से में हैं.
इस विषय में बंगीय शिक्षा-ओ-शिक्षा कर्मी समिति के सह सचिव सपन मंडल का कहना है कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर ही सकते हैं. मंत्री ने योग्यता की बात कह कर शिक्षकों का अपमान किया है. अभी कई शिक्षकों को निर्धारित स्केल पे के हिसाब से वेतन नहीं मिल रहा है. कई शिक्षक केवल 2600 रुपये मासिक वेतन ही पा रहे हैं, जबकि एनसीटीइ के अनुसार ग्रेड पे 42,00 रुपये होना चाहिए. शहीद मीनार में आयोजित प्रदर्शन व सभा में वाम परिषद के नेता सुजन चक्रवर्ती, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, और जय बनर्जी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें