27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमल गुट के साथ मिलकर जीटीए चुनाव लड़ेगी भाजपा

दार्जिलिंग : राज्य सरकार यदि जीटीए का चुनाव कराती है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने गठबंधन की सहयोगी गोजमुमो विमल गुट के साथ मिलकर उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. ये बातें भाजपा के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष मनोज देवान ने गुरुवार को कही. लेकिन उन्होंने राज्य सरकार पर प्रश्नचिह्न लगाते हुये कहा कि क्या बंगाल सरकार जीटीए […]

दार्जिलिंग : राज्य सरकार यदि जीटीए का चुनाव कराती है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने गठबंधन की सहयोगी गोजमुमो विमल गुट के साथ मिलकर उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. ये बातें भाजपा के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष मनोज देवान ने गुरुवार को कही. लेकिन उन्होंने राज्य सरकार पर प्रश्नचिह्न लगाते हुये कहा कि क्या बंगाल सरकार जीटीए चुनाव के लिये सच में तैयार है.
श्री देवना ने कहा कि बंगाल सरकार ने पहाड़ के विकास के लिये जीटीए का चुनाव कराया तो भाजपा की ओर से विमल गुट के साथ बातचीत करके जीटीए की 45 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया जायेगा. जीटीए चुनाव में हमारा मुद्दा पहाड़ा का विकास और यहां की जनता के हनन हुये मौलिक अधिकार आदि रहेगा.
उन्होंने कहा कि पहाड़ के कुछ राजनीतिक दलों ने जीटीए चुनाव में गोर्खालैंड को चुनावी मुद्दा बनाने की बातें कहकर गोर्खालैंड के लिये समर्पित जनता की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी के नेतृत्वणों के नादानी को देखकर मुझे हंसी आती है. गोर्खालैंड का विषय जीटीए सभा का नहीं है. जीटीए सभा में गोर्खालैंड प्रस्ताव पारित करने गोर्खालैंड राज्य का गठन नहीं होने वाला है.
पत्रकारों ने श्री देवान से पूछा कि दार्जिलिंग की जनता ने पिछले 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को बिना शर्त वोट देकर लोकसभा क्षेत्र से सांसद दिया है. इस वक्त केन्द्र में भाजपा की गठबंधन सरकार है. अभी तक दार्जिलिंग के लिये किसी तरह का विकास कार्य नहीं किया गया है और सदियों से गोर्खाओं द्वारा किये जा रहे मांग के प्रति भाजपा का क्या रूख है.
इसके जवाब में जिला अध्यक्ष मनोज देवान ने कहा कि दार्जिलिंग की समस्या पर भाजपा गंभीर है और जिला कमिटी ने भी पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्वगणों से बार-बार दार्जिलिंग के बारे में जानकारी देने काम किया जा रहा है. केन्द्रीय नेतृत्वगणों ने भी दार्जिलिंग की समस्या को गम्भीरता से लिया है.
आगामी शीतकालीन संसदीय अधिवेशन और बजट अधिवेशन के दौरान केन्द्र सरकार ने दार्जिलिंग के बारे में एक प्रस्ताव संसद में पारित करने का संकेत दिया है. भाजपा जिला कमिटी के तरफ से पहाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में संगठनिक सभा किया जा रहा है, जिसमें दार्जिलिंग जिले के कार्सियांग महकमा अन्तर्गत सिपाही धुरा आदि क्षेत्रों में सभा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें