19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदाई में मिले एंटिक हथियार

कोलकाता: डलहौसी इलाके की एक इमारत में खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से वर्षो पुराने औजार व हथियार देख लोग दंग रह गये. तत्काल इसकी सूचना हेयर स्ट्रीट थाने के अधिकारियों को दी गयी. बंगाल बॉउंडेड वेयर हाउस के निदेशक ने पुष्पेंदु नाथ रॉय ने बताया कि 19 ए स्ट्रांड रोड स्थित एक मकान […]

कोलकाता: डलहौसी इलाके की एक इमारत में खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से वर्षो पुराने औजार व हथियार देख लोग दंग रह गये. तत्काल इसकी सूचना हेयर स्ट्रीट थाने के अधिकारियों को दी गयी. बंगाल बॉउंडेड वेयर हाउस के निदेशक ने पुष्पेंदु नाथ रॉय ने बताया कि 19 ए स्ट्रांड रोड स्थित एक मकान में कुछ मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे. तभी पहले तल्ले में अचानक खुदाई के दौरान एक लकड़ी के बक्से के अंदर कर्मचारियों को कुछ दिखा.

तुरंत काम बंद करवा कर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. स्थानीय निवासी भोला सोनकर ने बताया कि सूचना पाकर हेयर स्ट्रीट थाने के अधिकारियों ने वहां पहुंच कर बक्से को कब्जे में ले लिया. मामले में डीसी सेंट्रल डीपी सिंह ने बताया कि खुदाई के दौरान मिले सामान में पुलिस को एक डबल बैरल व तीन सिंगल बैरल रिवाल्वर, विभिन्न किस्म के 24 तलवार, छह भोजाली, दो फरसा और दो चॉपर मिले हैं.

सभी सामान को थाने लाया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद सभी सामान सैकड़ों वर्ष पुराने हैं. इसका कभी इस्तेमाल भी नहीं किया गया. सभी सामान को भारतीय संग्रहालय में भेजने की बात पर विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें