31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली में सड़क हादसों में आठ की मौत

विसर्जन शोभायात्रा में घुसी कार, पांच की मौत हुगली : जिले के बैंडेल और बलागढ़ इलाके में दो अलग सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी. घटना में कई लोगों की घायल होने की खबर है. पहली घटना बलागढ़ के डुमुरदह बस स्टैंड के पास की है. देवी दुर्गा के विसर्जन शोभायात्रा में […]

विसर्जन शोभायात्रा में घुसी कार, पांच की मौत
हुगली : जिले के बैंडेल और बलागढ़ इलाके में दो अलग सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी. घटना में कई लोगों की घायल होने की खबर है. पहली घटना बलागढ़ के डुमुरदह बस स्टैंड के पास की है. देवी दुर्गा के विसर्जन शोभायात्रा में शामिल पांच की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि कई घायल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुमुरदह इलाके में असम लिंक रोड से शुक्रवार रात देवी दुर्गा के विसर्जन करने के लिए लोग जा रहे थे. डुमुरदह बस स्टैंड के पास जिराट से आ रही एक कार चालक के नियंत्रण खोने से शोभायात्रा में शामिल लोगों को कुचल दी. इसके कारण घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो गयी.
मृतकों की शिनाख्त मनोरंजन बाछार, कार्तिक मालिक, चिरंजीत मंडल, विमल राय और शेख खोका है, जबकि करीब दस लोग घायल हो गये. सभी को पुलिस की मदद से चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दूसरी तरफ, बैंडेल शाहगंज जीटी रोड पर एक लॉरी के धक्के में तीन लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक टोटो चालक भी है. उसका नाम रघुनाथ दास है.
वह आदिसप्तग्राम इलाके का रहने वाला है. दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त मलय भट्टाचार्य के रूप में की गयी है. तीसरे की पहचान नहीं हो पायी है, यहां कुल पांच लोग घायल हुए. घटना के बाद लोगों ने आरोपी लॉरी चालक व खलाशी के साथ मारपीट की. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हंगामा को शांत किया. लॉरी हुगली मोड़ से बैंडेल की तरफ आ रही थी. कटवा गेट से पहले चालक के नियंत्रण खोने देने से वह दो टोटो और एक स्कूटी से टकरा गयी.
इस संबंध में हुगली (ग्रामीण) के एसपी सुकेश जैन ने बताया कि दुर्घटना के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य मामले में शुक्रवार रात में चुचुड़ा में एक ई-रिक्शा को एक ट्रक के टक्कर मार देने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी.
प्रतिमा विसर्जन को जा रहा वाहन रेलिंग से टकराया, तीन घायल
कोलकाता. प्रतिमा विसर्जन के लिये नदी के घाट जा रहा एक वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे रेलिंग से टकराते हुए नाले में जा गिरा.
घटना शुक्रवार रात नदियाल थाना अंतर्गत फकीर पाड़ा इलाके में घटी. घटना में तीन लोग घायल हो गये. घटना को लेकर इलाके के लोगों और प्रतिमा विसर्जन के लिये जा रहे लोगों के बीच बहस व हंगामा होने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
पुलिस ने प्रतिमा विसर्जन के लिये अलग वाहन की व्यवस्था की. वहीं घटना के बाद वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें