हावड़ा: निश्चिंदा थाना अंतर्गत पश्चिमपाड़ा इलाके में एक झाड़ी से विवाहिता का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया. शव का कुछ हिस्सा जला हुआ था. मृतका का नाम मालिनी सिकदर(30) बताया गया है. वह छह दिनों से लापता थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि मालिनी की हत्या हुई है. शव को झाड़ी में फेंका गया था. मालिनी दुष्कर्म की शिकार हुई है या नहीं, यह पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सभी कारणों का खुलासा होगा. जानकारी के अनुसार, मालिनी व उसका पति 10 वर्षो से यहां किराये के घर पर रहते थे. बुधवार से मालिनी लापता थी. वह टीवी देखने के लिए पड़ोसी विजय विश्वास के घर गयी थी. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था. पेशे से रिक्शा चालक पति सनत सिकदर ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. काफी तलाश करने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने इलाके की झाड़ियों से बदबू आने की खबर पुलिस को दी. तलाशी लने पर झाड़ियों में मालिनी का शव मिला. उसका चेहरा जला हुआ था. पुलिस ने बताया कि चेहरा तेजाब से जलाया गया था. पुलिस विजय विश्वास व मकान मालिक शंभु दत्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.