Advertisement
..तो तैयार हो जाइए फिल्म ”किशोर कुमार जूनियर” के अवलोकन के लिए, दुर्गापूजा पर प्रसेनजीत का तोहफा
कोलकाता : दुर्गापूजा पर अपने चाहनेवालों के लिए अभिनेता प्रसेनजीत लेकर आ रहे हैं किशोर कुमार जूनियर. इस फिल्म के द्वारा किशोर कुमार को एक छोटी-सी भेंट होगी प्रसेनजीत की. इस फिल्म में वह एक संगीतकार का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत में उन्होंने बताया कि यह फिल्म काफी मायनों […]
कोलकाता : दुर्गापूजा पर अपने चाहनेवालों के लिए अभिनेता प्रसेनजीत लेकर आ रहे हैं किशोर कुमार जूनियर. इस फिल्म के द्वारा किशोर कुमार को एक छोटी-सी भेंट होगी प्रसेनजीत की. इस फिल्म में वह एक संगीतकार का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत में उन्होंने बताया कि यह फिल्म काफी मायनों में दूसरे फिल्मों से अलग है.
किशोर कुमार और कुमार सानू को हर कोई जानता है लेकिन उनके गाने के अंदाज की जो नकल करता है उन्हें ख्याति नहीं मिलती. स्टेज शो का काफी चलन है. कोलकाता में स्टेज आर्टिस्ट के सम्मान में कही न कहीं समझौता होता है. उन्होंने आगे बताया कि ऐसे ही एक महापुरूष गौतम घोष हैं जो किशोर कुमार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. आज भी उनके घर में किशोर कुमार की चप्पल है और वो कहीं भी निकलने से पहले उसे प्रणाम करके निकलते हैं. यह किरदार भी उनसे प्रेरित है. फिल्म में मध्यम वर्गीय परिवार को दर्शाया गया है.
फिल्म में 18 गानें रिमेक हैं. इसके गानें कुमार सानू ने गाये हैं. हर पीढ़ी के लोग इन गानों परिचित हैं और इन्हें पसंद करते हैं. 19 अक्तूबर को यह फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी. उन्होंने फिल्म के एक डायलॉग का भी जिक्र किया जो काफी महत्वपूर्ण है. जिसे फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं अर्पिता ने कहा है.
उन्होंने अपने डायलॉग में कहा कि ‘आर्टिस्ट होने के लिए टैलेंट होना चाहिए और आर्टिस्ट की बीवी होने के लिए हिम्मत’. यह एक लाइन अपने आप में बहुत कुछ कहती है, अगर कोई समझे तो. इस फिल्म के निर्माता कौशिक गांगुली हैं. उन्होंने दावा कि इस फिल्म को देखने के बाद लोग एक नयी सोच लेकर सिनेमाघरों से निकलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement