Advertisement
कोलकाता : मां पर टिप्पणी की, तो दोस्त की गोली मारकर की हत्या
कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजा उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर की घटना कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थानांतर्गत हालीशहर के बालीभारा इलाके में मां पर टिप्पणी करने से नाराज युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे […]
कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजा
उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर की घटना
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थानांतर्गत हालीशहर के बालीभारा इलाके में मां पर टिप्पणी करने से नाराज युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम राहुल दास है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभदीप दास है. घटना शुक्रवार रात बीजपुर के बालीभारा इलाके की है. गिरफ्तार शुभदीप को शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
बताया जाता है कि काफी दिनों पहले ही शुभदीप की मां उसे छोड़ कर चली गयी. जिसे लेकर उसके दोस्त और इलाके के लोग अक्सर उस पर कटाक्ष किया करते थे. इसे लेकर वह हमेशा दुखी रहता था. शुक्रवार की रात उसका दोस्त राहुल दास ने उसकी मां को लेकर टिप्पणी की. इससे दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसी बीच, शुभदीप तुरंत घर गया और वहां से रिवाल्वर लाकर राहुल को गोली मार दी. शुभदीप ने राहुल पर दो गोलियां चलायीं.
एक उसके पैर में लगी और दूसरी उसकी पीठ में लगी. गोली लगने के बाद ही राहुल वहीं गिर पड़ा. गोलियों की आवाज सुन कर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, तो देखा कि राहुल लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा है. उसे तुरंत उठाकर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शुभदीप के पास से रिवाल्वर भी बरामद किया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement