Advertisement
निजी स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों का फूटा आक्रोश, पंजीकरण से वंचित विद्यार्थियों ने किया प्रधानाचार्य का घेराव
मालदा : आईसीएससी बोर्ड से अनुमोदित गैरसरकारी सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राएं इस बार अपना पंजियन नहीं कर सके. इसके चलते इन छात्र छात्राओं का भविष्य अनिश्चित हो गया है. इसको लेकर मंगलवार को नौवीं कक्षा के एक सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल का घेराव किया. यह घेराव […]
मालदा : आईसीएससी बोर्ड से अनुमोदित गैरसरकारी सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राएं इस बार अपना पंजियन नहीं कर सके. इसके चलते इन छात्र छात्राओं का भविष्य अनिश्चित हो गया है. इसको लेकर मंगलवार को नौवीं कक्षा के एक सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल का घेराव किया. यह घेराव सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक चला. उल्लेखनीय है कि 10 सितंबर को जुर्माने के साथ पंजियन की अंतिम तारीख थी. लेकिन स्कूल की संचालन संबंधी त्रुटियों के चलते उसमें भी बाधा लग गयी. इससे आक्रोशित छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य का घेराव किया.
अभिभावकों का आरोप है कि आईसीएससी बोर्ड ने स्कूल की संचालन संबंधी त्रुटियों के मद्देनजर पंजियन को बंद कर दिया है. इससे छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है. अभिभावक पीयूष साहा ने बताया कि लंबे समय से स्कूल की प्रबंध समिति का चुनाव नहीं हुआ है. पिछले 11 माह से निर्वाचित अध्यक्ष नहीं हैं. इसको लेकर बोर्ड सख्त हो गया है. अभिभावक का कहना है कि स्कूल की जहां गलती हो वहां बोर्ड सख्ती करे. लेकिन जहां तक विद्यार्थियों के भविष्य का सवाल है तो उसमें उसे हस्तक्षेप करना चाहिये. ऐसा नहीं करने पर स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी अभिभावकों ने दी है.
आज प्रिंसिपल के घेराव की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंध समिति के सचिव देवप्रिय साहा दौड़े-दौड़े स्कूल आये. अभिभावकों ने उनके खिलाफ भी अपना क्षोभ जताया. उनसे प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर कैफियत तलब की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement