कोलकाता : दमकल विभाग ने आशंका जतायी है कि बागड़ी मार्केट की आग 24 घंटे के पहले बुझने की संभावना नहीं है. आग रविवार की रात ढ़ाई बजे लगी है. आग लगने कीसूचना मिलने के साथ ही दमकल की 30 इंजन की मदद से लगातार आग बुझाने की कोशिश जारी है, लेकिन आग पर नियंत्रण पाया नहीं जा सका है.
कैनिंग स्ट्रीट स्थित बागड़ी मार्केट स्थित बिल्डिंग के सभी छह तल्ले में आग फैल गयी है. बिल्डिंग में भारी मात्रा में दाह पदार्थ परफ्यूम, प्लास्टिक व कमेकिल्स के मौजूद रहने के कारण बार-बार आग भड़क उठ रही है और पूरा इलाका धुएं से भर गया है. समय-समय पर विस्फोट की आवाजें सुनायी दे रही है.
धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि आग की भयावता को देखते हुए आग को बुझाने में 24 घंटे से 36 घंटे तक लग सकते हैं. बिल्डिंग में कई जगह दरार पड़ गयी है. इससे बिल्डिंग के गिरने की आशंका के मद्देनजर इलाके में आतंक है. आसपास भवनों के दुकानदार अपने सामान अपनी दुकानों से हटा रहे हैं.
शाम होने के कारण इलाके में अंधकार भी फैलने लगा है. इसके मद्देनजर बिजली की बड़ी लाइटें लगायी जा रही हैं, ताकि बचाव व राहत के कार्य जारी रखे जा सकें. इस बीच, पीड़ित दुकानदारों ने सेना की मदद लेने की गुहार लगायी है.