Advertisement
कोलकाता :28 सितंबर की हड़ताल पर सीएम ने कहा, शामिल न हों यहां के व्यवसायी
टास्क फोर्स की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दिया प्रस्ताव कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 सितंबर को सीएआइ द्वारा प्रस्तावित हड़ताल में बंगाल के व्यवसायियों को शामिल नहीं होने अपील की है. गुरुवार को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में हुई टास्क फोर्स की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों के समक्ष […]
टास्क फोर्स की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दिया प्रस्ताव
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 सितंबर को सीएआइ द्वारा प्रस्तावित हड़ताल में बंगाल के व्यवसायियों को शामिल नहीं होने अपील की है. गुरुवार को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में हुई टास्क फोर्स की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों के समक्ष यह प्रस्ताव रखा.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों को कहा कि सीएआइ ने जिस मुद्दे को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है, उस मुद्दे का वह समर्थन करती हैं, लेकिन हड़ताल का नहीं.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से देश में ऑनलाइन कंपनियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में देश के खुदरा व्यवसायियों को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार के इन नीतियों व ऑनलाइन बाजार को बंद करने की मांग को लेकर सीएआइ ने पूरे देश में 28 सितंबर को हड़ताल का आह्वान किया है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में महंगाई को नियंत्रण में करने के लिए बनी टास्क फोर्स को लेकर बैठक की, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां के व्यवसायियों को इसमें शामिल नहीं होने की अपील की. मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों को रैली, विरोध सभा व प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन करने का आवेदन किया.
मछली उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रत्येक वर्ष 19 लाख मेट्रिक टन मछली की खपत होती है, इसमें से 15 लाख टन का उत्पादन बंगाल में हो रहा है और बाकी चार लाख टन के लिए अभी भी बंगाल को अन्य राज्यों पर निर्भर होना पड़ता है.
इसलिए अन्य राज्यों पर से निर्भरता कम करने के लिए यहां उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना होगा. मुख्यमंत्री ने इसके लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल धरो जल भरो योजना के तहत राज्य में ढाई लाख तालाब काटे गये हैं, इन तालाबों में मछली पालन करना होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बंद पड़े किसान मंडी को भी जल्द से जल्द खोलने का निर्देश दिया.
पूजा के दौरान महंगाई को नियंत्रित रखने का निर्देश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टास्क फोर्स को बाजारों का दौरा करने का निर्देश दिया और पूजा के दौरान महंगाई पर नियंत्रण के लिए अभियान जारी रखने की हिदायत दी. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि पूजा के समय कालाबाजारी बढ़ने की आशंका रहती है, इसलिए इस पूजा के दौरान साग-सब्जी व फल की कीमत नियंत्रण में रहे, इसके लिए अभी से ही अभियान चलाना होगा.
मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों को कहा कि माझेरहाट ब्रिज हादसे के बाद राज्य सरकार ने यहां 20 या उससे अधिक चक्के वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, यह हर हाल में लागू रहेगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका किसी भी प्रकार से बाजार पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने आलू व प्याज कीमतों पर संतोष जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement