19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में व्यवसायियों के लिए रोजगार के अवसर, ओला ने 50 ड्राइवर पार्टनरों को सौंपी कार

मंत्री ने कहा : आलोचकों को मिला करारा जवाब, जल्द पूरे होंगे पांच हजार जॉब गतिधारा योजना के तहत पिछले साल 10453 युवा हुए लाभान्वित प्रदूषण नियंत्रण पर जोर दे रहा परिवहन विभाग कोलकाता : बंगाल ग्लोबल बिजनस समिट 2018 को लेकर आलोचना करनेवाले को करार जवाब मिला है. निंदा करने वाले समिट को लेकर […]

मंत्री ने कहा : आलोचकों को मिला करारा जवाब, जल्द पूरे होंगे पांच हजार जॉब
गतिधारा योजना के तहत पिछले साल 10453 युवा हुए लाभान्वित
प्रदूषण नियंत्रण पर जोर दे रहा परिवहन विभाग
कोलकाता : बंगाल ग्लोबल बिजनस समिट 2018 को लेकर आलोचना करनेवाले को करार जवाब मिला है. निंदा करने वाले समिट को लेकर काफी निंदा किये थे, लेकिन उन सभी को पहले चरण में ही 50 ड्राइवर पार्टनरों को कार दिये जाने से जवाब मिल गया है.
पश्चिम बंगाल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (डब्लूबीटीआइडीसीएल) के साथ ओला के हुए एमओयू हस्ताक्षर के तहत पांच हजार जॉब भी जल्द ही पूरे होंगे. ये बातें पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहीं.
गुरुवार को नलबन फूड पार्क में आयोजित कार्यक्रम के जरिए परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाते हुए इस योजना का शुभारम्भ किया. इसके तहत पहले चरण में ओला ने 50 गाड़ियों को बाजार में उतारा, जो ड्राइवर पार्टनरों को दिया गया.
प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बरसात के समय में प्रदूषण नियंत्रण किये जाने पर भी शीतकाल में अतिरिक्त परिमाण में प्रदूषण बढ़ जाता है, जिसका पिछले साल हमलोगों ने प्रमाण देखा है, फिर भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग हर व्यवस्था कर रही है, ताकि प्रदूषण कम किया जाये.
उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिक संख्या में बैट्री चालित गाड़ी व्यवहार करने की कोशिश की जा रही है. जलदिशा के नाम से जलयान को बढ़ावा दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ओला ने हुंडाई और मारुति गाड़ी कंपनी के साथ समझौता किया है.उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर एक अच्छी पहल के साथ जुड़े हैं. हमारे साथ पहले से पंजीकृत बंगाल के बेरोजगार युवाओं को कार सौंपते हुए चांबियां दी गयीं. पिछले साल भी सरकार की गतिधारा योजना के तहत 10453 युवाओं को लाभांवित किया गया है और ओला के जरिए पांच हजार लोगों को लाभांवित करने की पहल शुरू कर दी गयी है.
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्तमंत्री अमित मित्रा के उपस्थिति में बंगाल ग्लोबल बिजनस समिट 2018 के दौरान ही ओला के साथ एमओयू हस्ताक्षर हुआ था. कार्यक्रम में मौके पर ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव बीपी गोपालिका, ओला के इस्टर्न जोन के रिजनल हेड संदीप उपाध्याय, ओला फिट टेक्नोलॉजी के सिटी हेड अविक दास मौजूद थे.
मौके पर ओला के इस्टर्न जोन के रिजनल हेड संदीप उपाध्याय ने कहा कि अपने मिशन के तहत पहला कदम सफल हुआ है. पांच हजार रोजगार अवसर देने के लिए पहले चरण में 50 लोगों को कार सौंपा गया है. सरकार के साथ यह एक बेहतर समझौता हुआ है. ओला सफलतापूर्वक पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल और सिलीगुड़ी चार शहरों में विभिन्न ऑफरों के साथ संचालित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें