केएमडीए ने विशेषज्ञों की सलाहकार समिति का किया गठन
Advertisement
ओवरब्रिजों की होगी हेल्थ ऑडिट
केएमडीए ने विशेषज्ञों की सलाहकार समिति का किया गठन कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज हादसे के बाद राज्य सरकार ने अब इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कई ओवरब्रिजों की हेल्थ ऑडिट कराने का निर्णय किया है. राज्य सचिवालय नवान्न भवन में इस संबंध में सरकार ने हेल्थ ऑडिट को लेकर बैठक की, […]
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज हादसे के बाद राज्य सरकार ने अब इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कई ओवरब्रिजों की हेल्थ ऑडिट कराने का निर्णय किया है. राज्य सचिवालय नवान्न भवन में इस संबंध में सरकार ने हेल्थ ऑडिट को लेकर बैठक की, जिसमें ओवरब्रिजों की सूची भी जारी की गयी है. केएमडीए के अधिकारियों व लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक के बाद अभियंताओं की विशेषज्ञ समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर अमिताभ घोषाल के साथ कई नामी इंजीनियरों को शामिल किया गया है.
सिविल इंजीनियर अमिताभ घोषाल को रेलवे की तकनीकी परियोजनाओं में विशेषज्ञता हासिल है. वह इंटरनेशनल एसोसिएशन आॅफ ब्रिज एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स (आइएबीएसइ) के मानद सदस्य भी हैं. दूसरे सदस्य के रूप में आइआइटी खड़गपुर के प्रो श्रीमान भट्टाचार्य व प्रो निर्झर धंग शामिल हैं. विभागाध्यक्ष प्रो सुधाकर रेड्डी से भी सहायता मांगी गयी है. केएमडीए के मुख्य अभियंता आशीष कुमार सेन व भास्कर सेनगुप्ता भी समिति के सदस्य हैं. स्वतंत्र सलाहकार के रूप में इंडियन रोड कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष व फीलो ऑफ द इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियर्स के समीरन सेन को भी समिति के सलाहकार के रूप में शामिल किया है.
इन ब्रिजों की होगी हेल्थ ऑडिट :
गोलपार्क से ढाकुरिया को जोड़नेवाला ढाकुरिया ब्रिज, गरियाहाट से कसबा को जोड़नेवाले बिजन सेतु, गौरीबाड़ी से उल्टाडांगा को जोड़नेवाले अरविंद सेतु, कालीघाट व गोपालनगर को जोड़नेवाले कालीघाट ब्रिज, गोपालनगर व चेतला को जोड़नेवाले चेतला ब्रिज, न्यूअलीपुर व चेतला को जोड़नेवाले दुर्गापुर ब्रिज, साइंस सिटी व वीआइपी को जोड़नेवाले आंबेडकर ब्रिज, इएम बाइपास व उल्टाडांगा को जोड़नेवाले उल्टाडांगा फ्लाइओवर, यादवपुर से संतोषपुर को जोड़नेवाले सुकांत सेतु, हावड़ा स्टेशन से हावड़ा मैदान को जोड़नेवाले बंकिम सेतु, इएम बाइपास से साॅल्टलेक को जोड़नेवाले चिंगड़ीहाटा फ्लाइअोवर, सियालदह स्टेशन के पास स्थित विद्यापति सेतु, पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन का ब्रिज नंबर 4, यादवपुर थाने के पास जीवनानंद सेतु व करुणामयी क्राॅसिंग के पास स्थित टाली कैनाल ब्रिज शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement