Advertisement
कोलकाता : छात्रों की दक्षता बढ़ाने के लिए कॉलेज देंगे प्रशिक्षण
कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी राज्य का एक प्रतिष्ठित संस्थान है. यूनिवर्सिटी पिछले कुछ सालों से नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन के अभियान से जुड़ा हुआ है. यह मिशन भारत सरकार के आइसीटी व आइआइटी मुंबई से जुड़ा हुआ है. छात्रों को तकनीकी स्तर पर दक्ष व ट्रेंड करने के लिए फोस (फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर) […]
कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी राज्य का एक प्रतिष्ठित संस्थान है. यूनिवर्सिटी पिछले कुछ सालों से नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन के अभियान से जुड़ा हुआ है. यह मिशन भारत सरकार के आइसीटी व आइआइटी मुंबई से जुड़ा हुआ है. छात्रों को तकनीकी स्तर पर दक्ष व ट्रेंड करने के लिए फोस (फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर) पर सोफ्टवेयर ट्रेनिंग शुरू की गयी है. इस पहल के तहत छात्रों को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है.
यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर इसे शुरू किया गया है. इस प्रक्रिया में आइअाइटी, बांबे द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के बाद इस कार्यक्रम के लिए यूनिवर्सिटी ने कुछ कॉलेजों को नोडल सेंटर के रूप में चिन्हित किया है. नोडल सेंटर के रूप में कॉलेजों की यह जिम्मेदारी होगी कि इस प्रशिक्षण प्रणाली को सिस्टमेटिक व सही समय पर लागू करे. सेंटर दूसरे कॉलेजों को दिशा-निर्देश करने के साथ उन पर निगरानी भी रखेंगे. अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार कलकत्ता ने 10 संबद्ध कॉलेजों को नोडल सेंटर के रूप में रखने की सिफारिश की है.
नोडल सेंटर के रूप में चुने गये कॉलेजों को एक सूचना भेजी गयी है. नोडल सेंटर के रूप में नामांकित किये गये कॉलेजों को अलग से प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन कॉलेजों को तीन साल की ट्रेनिंग योजना के तहत काम करना होगा. इसमें अाशुतोष कॉलेज, लेडी ब्रेबर्न कॉलेज, महाराजा मनिंद्रचंद्र कॉलेज, सुरेंद्रनाथ कॉलेज जैसे संस्थान शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement