21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : आज से स्थिति में सामान्य सुधार होने की उम्मीद

कोलकाता : तारातल्ला के निकट माझेरहाट ब्रिज टूटने की घटना के बाद से लगातार आसपास के इलाके के लोग लगातार जाम की समस्या से परेशान हैं.सुबह छह बजे से ही माझेरहाट आने व जानेवाले विभिन्न रास्तों में वाहनों की लंबी कतार से लोग परेशान हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ भारी मालवाहक गाड़ियों पर रोक […]

कोलकाता : तारातल्ला के निकट माझेरहाट ब्रिज टूटने की घटना के बाद से लगातार आसपास के इलाके के लोग लगातार जाम की समस्या से परेशान हैं.सुबह छह बजे से ही माझेरहाट आने व जानेवाले विभिन्न रास्तों में वाहनों की लंबी कतार से लोग परेशान हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ भारी मालवाहक गाड़ियों पर रोक लगाने व कुछ अन्य रास्तों की तरफ चालकों का ध्यान आकर्षित करने के कारण सोमवार से पहले की अपक्षा स्थिति में सुधार होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक रास्तों की तरफ मोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. लालबाजार में ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जाम से कुछ हद तक राहत दिलाने की कोशिश की गयी है. सोमवार को स्थिति पूरी तरह से साफ होगी. इसके बाद लगातार लोगों को बेहला की तरफ जानेवाले रास्तों में ट्रैफिक व्यवस्था पहले की तुलना में बेहतर मिलेगी.
दूसरी तरफ इस घटना के बाद कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार ने एक उच्चस्तरीय मीटिंग की. इसमें बताया गया कि रोजाना पहले खिदिरपुर बंदरगाह में माझेरहाट की घटना के पहले तकरीबन 1700 वाहनों में लोडिंग-अनलोडिंग होती थी. लेकिन घटना के बाद इसकी संख्या घटकर 900 हो गयी. आठ सितंबर को स्थिति में काफी सुधार हुआ और इसकी संख्या 1450 तक पहुंची. उन्होंने कहा कि लोडिंग अनलोडिंग के लिए सात दिन के बजाय इसका समय 10 दिन तक बढ़ाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें