Advertisement
कोलकाता ने 4 जी सर्विसेस उपलब्धता में सिंगापुर व हांगकांग को पीछे छोड़ा
कोलकाता : कोलकाता ने सिंगापुर और हांगकांग को भी पीछे छोड़ दिया है. 4जी सर्विसेज की उपलब्धता के मामले में कोलकाता भारत के 22 टेलीकॉम सर्किल्स में सबसे ऊपर रहा है. कोलकाता ने न केवल दूसरे भारतीय शहरों को 4जी सर्विसेज की उपलब्धता के मामले में पीछे छोड़ा है, बल्कि यह हांगकांग, सिंगापुर, ताइपे और […]
कोलकाता : कोलकाता ने सिंगापुर और हांगकांग को भी पीछे छोड़ दिया है. 4जी सर्विसेज की उपलब्धता के मामले में कोलकाता भारत के 22 टेलीकॉम सर्किल्स में सबसे ऊपर रहा है. कोलकाता ने न केवल दूसरे भारतीय शहरों को 4जी सर्विसेज की उपलब्धता के मामले में पीछे छोड़ा है, बल्कि यह हांगकांग, सिंगापुर, ताइपे और क्वॉलालम्पुर से भी आगे रहा है.
इस बात का खुलासा ब्रिटेन की मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी और स्पीड टेस्टर ओपन सिग्नल की तरफ से जुटाये गये हालिया आंकड़ों में किया गया है. ऐसा रहा इन शहरों का स्कोर ओपन सिग्नल की रैंकिंग में 90.7 फीसदी के स्कोर के साथ कोलकाता भारत में 4जी सर्विसेज की उपलब्धता के मामले में नंबर एक पर रहा है.
वहीं, मुंबई और दिल्ली का स्कोर क्रमशः 86.65 फीसदी और 86.73 फीसदी रहा है. ब्रिटेन की कंपनी ने मई-जुलाई 2018 के दौरान भारत में 4जी की उपलब्धता से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण किया. कोलकाता में 4जी की उपलब्धता का स्कोर सिंगापुर (86.6 फीसदी), हांगकांग (90.4 फीसदी), ताइपे (89.8 फीसदी), क्वॉलालम्पुर (80.8 फीसदी), यंगून (82.8 फीसदी), जकार्ता (83.8 फीसदी), मनीला (78.5 फीसदी) से भी ज्यादा रहा है. हालांकि, टोक्यो, सियोल और बैंकाक में 4जी की उपलब्धता का स्कोर क्रमशः 96.3 फीसदी, 97.9 फीसदी और 92.1 फीसदी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement