Advertisement
कोलकाता माझेरहाट ब्रिज हादसा : दो और जनहित याचिकाएं दायर
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ के समक्ष गुरुवार को माझेरहाट ब्रिज का एक हिस्सा ढहने के संबंध में दो और जनहित याचिकाएं दायर की गयी हैं. दोनों ही मामलों की सुनवाई कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य व न्यायाधीश अरिजीत बंद्योपाध्याय की खंडपीठ में होने की संभावना है. गौरतलब है […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ के समक्ष गुरुवार को माझेरहाट ब्रिज का एक हिस्सा ढहने के संबंध में दो और जनहित याचिकाएं दायर की गयी हैं.
दोनों ही मामलों की सुनवाई कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य व न्यायाधीश अरिजीत बंद्योपाध्याय की खंडपीठ में होने की संभावना है.
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को अदालत की सुनवाई के समय के पूर्व उल्लेख काल में वकील अनिंद्य सुंदर दास व रविशंकर चटर्जी ने भी हाइकोर्ट में याचिका दायर की थीं. वहीं, गुरुवार को हाइकोर्ट की वकील प्रियंका टिबरेवाल ने जनहित याचिका दायर की. उल्लेखनीय है कि 2013 में उल्टाडांगा फ्लाइओवर और 2016 में पोस्ता का विवेकानंद फ्लाइओवर तथा 2018 में माझेरहाट रेल ब्रिज का हिस्सा टूटा. इससे लोगों में आतंक फैल रहा है. ब्रिज की वर्तमान में क्या स्थिति है व इनके रखरखाव के लिए क्या कदम उठाये गये हैं और कितने रुपये आवंटित किये गये हैं और वह कितने वक्त से चल रहे हैं इसे लेकर अदालत को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करना चाहिए.
खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. हालांकि वकीलों को इस संबंध में मामला दायर करने की अनुमति दी गयी. उन्होंने याचिका में कहा है कि माझेरहाट ब्रिज हादसा का कारण क्या है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है, वह सामने लाने के लिए अदालत कदम उठाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement