पुलिस संग बदसलूकी में तीन और टिकट ब्लैक करते 4 पकड़े गये
Advertisement
कोलकाता : सॉल्टलेक में डर्बी मैच के दौरान सात गिरफ्तार
पुलिस संग बदसलूकी में तीन और टिकट ब्लैक करते 4 पकड़े गये कोलकाता : सॉल्टलेक के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में मोहनबागान और इस्टबंगाल के बीच बहुप्रतीक्षित डर्बी मैच के दौरान ही पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें तीन लोगों को पुलिस के संग बदसलूकी करने के आरोप में और चार लोगों […]
कोलकाता : सॉल्टलेक के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में मोहनबागान और इस्टबंगाल के बीच बहुप्रतीक्षित डर्बी मैच के दौरान ही पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें तीन लोगों को पुलिस के संग बदसलूकी करने के आरोप में और चार लोगों को टिकट ब्लैक करते हुए पकड़ा गया. रविवार की देर शाम मैच शुरू होने के बाद स्टेडियम में प्रवेश के दौरान ही कुछ नियमों के तहत पुलिस ने तीन लोगों को रोका, जिस दौरान तीनों ने पुलिस के संग विवाद करते हुए बदसलूकी की.
इसी दौरान तीनों को मौके पर पहुंची विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने टिकट ब्लैक करते हुए रंगों हाथों कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. स्टेडियम के पास ही चारों टिकट ब्लैक कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement