Advertisement
कैनिंग : विजयी निर्दल उम्मीदवार के भतीजे पर जानलेवा हमला
तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग स्थित निकारीघाटा ग्राम पंचायत इलाके में पंचायत चुनाव में विजयी निर्दलीय उम्मीदवार के भतीजे पर धारदार हथियार से हमला करने और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर इस घटना को अंजाम […]
तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग स्थित निकारीघाटा ग्राम पंचायत इलाके में पंचायत चुनाव में विजयी निर्दलीय उम्मीदवार के भतीजे पर धारदार हथियार से हमला करने और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.
तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप है. हमले में जख्मी युवक का नाम रमेश मंडल है. आरोप है कि निर्दल उम्मीदवार को समर्थन करने के कारण उक्त हमला हुआ है.
उल्लेखनीय है कि जख्मी रमेश के चाचा साधन मंडल पंचायत चुनाव में निर्दल उम्मीदवार के रूप में खड़ा हुआ था. साधन को स्थानीय तृणमूल युवा कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था.
इसे लेकर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में नाराजगी थी. विजयी निर्दल उम्मीदवार साधन मंडल का कहना है कि चुनाव में मिली जीत के बाद से उक्त पक्ष की ओर से हमले किये जा रहे हैं. इस पंचायत में कुल 21 सीट हैं. इनमें तृणमूल कांग्रेस ने 11, जबकि आठ निर्दल उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
वहीं भाजपा ने दो सीटों पर कब्जा जमाया है. इधर भाजपा के दो और तृणमूल के एक उम्मीदवार के निर्दल पक्ष को समर्थन करने से इनका कुल संख्या बल 11 हो गया है. इस सूरत में पंचायत बोर्ड पर त्रिशंकु होने का खतरा मंडराने लगा है. आरोप है कि बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल की ओर से आतंक फैलाने की मंशा से उक्त घटना को अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement