Advertisement
प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना बंद करें ममता : भाजपा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई ने मंगलवार कहा कि उन्हें ‘‘अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना बंद” करना चाहिए और राज्य की कानून-व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस राज्य में […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई ने मंगलवार कहा कि उन्हें ‘‘अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना बंद” करना चाहिए और राज्य की कानून-व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस राज्य में चुनाव जीतने के लिए ‘‘आतंक का हथकंडा” अपना रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने के बजाय, मुख्यमंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने के बारे में चिंता करनी चाहिए.” इससे पहले ममता ने भाजपा पर बंगाल में ‘‘हत्या की राजनीति” करने का आरोप लगाया था. जबाब में दिलीप घोष ने कहा कि जिस तरह से पंचायत चुनाव में भाजपा के विजयी उम्मीदवारों के साथ पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता कुछ गलत बर्ताव कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकने के साथ राज्य की कानून व्यावस्था को दुरूस्त करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement