Advertisement
मालदा के कई पंचायतों में बोर्ड गठन को लेकर गड़बड़ी, चाकनगर ग्राम पंचायत इलाके में बीडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़
मालदा : पंचायत बोर्ड गठन को लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ व बीडीओ को प्रताड़ित करने का आरोप भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगा है. आरोप है कि चाकनगर ग्राम पंचायत इलाके में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को घेरकर परेशान किया व विरोध प्रदर्शन किया. बीडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी. सोमवार दोपहर […]
मालदा : पंचायत बोर्ड गठन को लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ व बीडीओ को प्रताड़ित करने का आरोप भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगा है. आरोप है कि चाकनगर ग्राम पंचायत इलाके में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को घेरकर परेशान किया व विरोध प्रदर्शन किया. बीडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी. सोमवार दोपहर इस घटना को लेकर गाजोल थाने के चाकनगर ग्राम पंचायत इलाके में भारी तनाव छा गया.
पंचायत व प्रशासन सूत्रों से पता चला है कि सोमवार को पंचायत का दूसरा बोर्ड गठन कार्यक्रम था. गाजोल के 4 में से 3 पंचायत गाजोल 1, गाजोल 2 व देवतला पंचायतों में जल्द ही प्रधान का चुनाव हो गया. लेकिन शाम तक चाकनगर ग्राम पंचायत बाकी रह गया. देवतला तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में रहा जबकि बाकी के दो भाजपा के कब्जे में है. गाजोल 2 नंबर ग्राम पंचायत में भाजपा के दो गुटों में संघर्ष छिड़ गया. दोनों ही पक्षों के कुछ लोग जख्मी होकर मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.
बताते चले कि दूसरे चरण में जिले के 36 पंचायतों में बोर्ड गठन कार्यक्रम चल रहा है. जिनमें 21 पर तृणमूल का कब्जा है. 10 त्रिशंकु है. इनमें तृणमूल गठबंधन से बोर्ड बना है. भाजपा के पास 4 है एवं एक चाकनगर विवादित है. चाकनगर ग्राम पंचायत में कुल 13 सीटें है. भाजपा को 8, तृणमूल को 3, कांग्रेस व निर्दलीय को एक-एक सीटें मिली है.
नियमानुसार भाजपा को बोर्ड गठन करना है. लेकिन समय बीत जाने के बाद भी सरकारी पर्यवेक्षक नहीं दिखे. भाजपा का आरोप है कि उनका अपहरण कर लिया गया है. शाम तक खबर पाकर बीडीओ विष्णुपद चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे. गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि इस मामले में बीडीओ के साथ संपर्क नहीं हो सका.
सोमवार को हबीबपुर ब्लॉक के ऋ षिपुर ग्राम पंचायत पर कब्जा को लेकर भाजपा में गुटीय विवाद शुरू हुआ. प्रधान के चुनाव को लेकर विवाद छिड़ा. इस ग्राम पंचायत में भाजपा को 10, कांग्रेस को 3, तृणमूल को 1 सीट मिली है. घटना के बाद हबीबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला. वहां भाजपा ने बोर्ड गठन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement