Advertisement
राजनीतिक द्वेष कहीं हमें संस्कृति से विमुख ना कर दे : राजीव
कोलकाता : अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थी कलश यात्रा ने पश्चिम बंगाल में एक तरह से नये राजनीतिक समीकरण को फिर से उजागर किया है. इस बार कई विरोधी दल के नेता और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग व्यक्तिगत स्तर पर अटलजी के प्रति अपनी श्रद्धा जताने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस की […]
कोलकाता : अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थी कलश यात्रा ने पश्चिम बंगाल में एक तरह से नये राजनीतिक समीकरण को फिर से उजागर किया है. इस बार कई विरोधी दल के नेता और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग व्यक्तिगत स्तर पर अटलजी के प्रति अपनी श्रद्धा जताने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से आधिकारिक रूप से भले ही कोई प्रदेश भाजपा के दफ्तर में नहीं गया हो, लेकिन सभी आशंकाओं को परे रखते हुए तृणमूल कांग्रेस के पार्षद विजय उपाध्याय अस्थि कलश के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे. उनके ठीक बाद कांग्रेस के युवा नेता राजीव कुमार सिन्हा ने भी प्रदेश भाजपा दफ्तर में पहुंच कर श्रद्धाजलि अर्पित की. श्री सिन्हा ने कहा कि यदि आज हम ये मौका गवां देते तो हमारे जीवन और आनेवाली नस्लों के साथ अन्याय होता.
उन्होंने कहा कि मां भारती के लाल युगपुरुष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयीजी की अस्थियां गुरुवार को कोलकाता से रवाना होकर गंगासागर में विसर्जित होने जा रही हैं, स्वतंत्र भारत की गौरवगाथा और उनके महान सपूतों के योगदान बलिदान की कहानियां, राजनेताओं के प्रेरणा स्रोत्र जीवनशैली को हमने बस इतिहास की पुस्तकों में ही पढ़ा, हमें क्या मालूम था कि आज महान आत्मा अटलजी के अस्थि कलश को गंगा में विसर्जित होने के पूर्व उनके सानिध्य और उनको महसूस करने का सौभाग्य भी हमें प्राप्त होगा.
सौैदागरपट्टी से आये निशाद का कहना था कि प्रधानमंत्री रहते हुए ग्रेट इस्टर्न होटल में अटलजी ने अल्पसंख्यकों को लेकर बैठक की थी और वह सबको साथ लेकर सबके विकास के लिए सचेत थे. वह वाकई मिसाल है. उस बैठक में मौजूद होने के बाद मुझे उनको सुनने और देखने का मौका मिला था, तब मुझे लगा कि देश का प्रधानमंत्री इसी तरह का होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement