Advertisement
परमा फ्लाईओवर को एजेसी बोस रोड से जोड़ने का काम दिसंबर तक करना होगा पूरा
कोलकाता : कोलकाता के मध्य में अत्यंत भीड़भाड़ वाले इलाके में बन रहे परमा फ्लाईओवर को एजेसी बोस रोड फ्लाईओवर से जोड़ने वाले रैंप को हर हाल में दिसंबर तक पूरा करना होगा. मुंबई की कंस्ट्रक्शन कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में स्पष्ट निर्देश दे दिया है. […]
कोलकाता : कोलकाता के मध्य में अत्यंत भीड़भाड़ वाले इलाके में बन रहे परमा फ्लाईओवर को एजेसी बोस रोड फ्लाईओवर से जोड़ने वाले रैंप को हर हाल में दिसंबर तक पूरा करना होगा. मुंबई की कंस्ट्रक्शन कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में स्पष्ट निर्देश दे दिया है. गुरुवार को विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट की निगरानी में यह रैंप बन रहा है. इलाके में जाम की स्थिति को देखते हुए हाइकोर्ट की ओर से दोनों फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए रैंप बनाने का निर्देश दिया गया था. हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम की मुंबई की कंपनी ने इसे पूरा करने का ठेका लिया था. हाइकोर्ट की ओर से इसी साल मई महीने की डेटलाइन तय कर साफ किया गया था कि इस समय सीमा के अंदर रैंप निर्माण का काम हर हाल में पूरा करना होगा लेकिन कंपनी की ओर से इसे पूरा नहीं किया गया.
इसके बाद अधिकारियों के साथ इसे लेकर एक विशेष बैठक की गयी है और कंपनी को दिसंबर तक की अंतिम तिथि दी गयी है. हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अधिकारियों को साफ कर दिया है कि अगर दिसंबर तक रैंप निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा और राज्य में किसी भी काम का ठेका नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement