Advertisement
स्पेशल ट्रेन से कोलकाता पहुंचे केरल के बाढ़ पीड़ित
केरल के बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए हावड़ा स्टेशन पर मौजूद थे मंत्री अरूप राय व राजीव बनर्जी कोलकाता : बुधवार को भी केरल के बाढ़ पीड़ितों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन पहुंची. उक्त ट्रेन से करीब दो हजार लोग सांतरागाछी स्टेशन पहुंचे. एर्नाकुलम-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन बुधवार को शाम 4.45 बजे […]
केरल के बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए हावड़ा स्टेशन पर मौजूद थे मंत्री अरूप राय व राजीव बनर्जी
कोलकाता : बुधवार को भी केरल के बाढ़ पीड़ितों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन पहुंची. उक्त ट्रेन से करीब दो हजार लोग सांतरागाछी स्टेशन पहुंचे. एर्नाकुलम-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन बुधवार को शाम 4.45 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंची. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते हुए परिजन ट्रेन की बोगियों की तरफ दौड़े. परेशान अपनों को पाकर लोगों ने गले लगा लिया. स्टेशन पर मौजूद स्पेशल मेडिकल टीम के सदस्य भी बाढ़ पीड़ितों की तरफ बढ़े.
घायलों व बीमार लोगों का इलाज किया. जरुरत के अनुसार मरहम-पट्टी की गयी. उधर शाम 6.30 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंची एर्नाकुलम-सीलचर (वाया हावड़ा) एक्सप्रेस से केरल में फंसे सैकड़ों बाढ़ पीड़ित हावड़ा स्टेशन पहुंचे. हावड़ा व सांतरागांछी स्टेशन पर पहुंचे बाढ़ पीड़ितों में ज्यादातर ऐसे कामकार थे, जो काम के सिलसिले में बंगाल से केरल गये थे.
उधर ट्रेन के पहुंचने से पहले हावड़ा स्टेशन पर राज्य के दो मंत्री अरूप राय व राजीव बनर्जी पहले से ही कैंप किए हुए थे. दोनों मंत्रियों ने बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना और जरूरत के अनुसार सहायता की. राज्य सरकार द्वारा हावड़ा व सांतरागाछी स्टेशन से बाहर बसों व छोटी गाड़ियों की व्यवस्था थी, जिनमें बैठाकर यात्रियों को उनके घरों तक भेजा गया.
उधर दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने बताया कि बाढ़ पीड़ियों की सुविधा के लिए खड़गपुर, हावड़ा, सांतरागाछी और बालासोर स्टेशनों पर मेडिकल कैंप के साथ सहायता केंद्र खोला गया है. इसके साथ ही स्टेशनों पर पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है.
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाया धन
हुगली : चंदननगर इस्पात संघ और पुस्तक मेला बांधव समिति की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के सेवार्थ रथ तल्ला इलाके में चंदा इकट्ठा किया गया. इस कार्यक्रम में सौरभ चटर्जी, उत्पल गुहा, शेखर विश्वास, सुमन चौधरी, जगदीश शर्मा, इंद्रनील घोष, राजीव चटर्जी, महबूब आलम, सोमा सरकार, प्रदीप्त सेनगुप्ता, प्रवास पारुई, सुशांत सिंह, शिव शंकर ढाली, अशोक साहा, गिना गुहा, तनुश्री घोष सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement