कोलकाता: मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को इडेन गार्डेंस में सम्मानित करने के कार्यक्रम का टिकट महानगर के थानों में नहीं मिलने को लेकर कई थानों के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ाबाजार, पोस्ता, जोड़ासांको, मानिकतल्ला, मोचीपाड़ा जैसे प्रमुख थाने हैं. लोगों का आरोप है कि ईडेन में जाने का पास सभी थाने में मिलने की खबर उन्हें दी गयी थी.
लेकिन थाने में जाते ही पास खत्म होने की जानकारी उन्हें दी गयी. ऐसे हालत में ईडेन वे कैसे प्रवेश करेंगे. थाने के अधिकारियों का कहना है कि सभी थानों में औसतन तीन सौ पास भेजे गये थे. जो थाने में आने के दस मिनट के अंदर ही बांट दिये गये. ऐसे हालत में ज्यादा पास कहां से लोगों को दिया जाये. लिहाजा लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
वहीं इस मामले में लालबाजार के ज्वायंट सीपी (हेटक्वार्टर) राजीव मिश्र ने बताया कि जिन लोगों को पास नहीं मिला है, वे भी ईडेन में आ सकते हैं. लोगों की भीड़ ज्यादा अंदर नहीं हुई तो उन्हें भी अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा. ज्ञात हो कि गत 14 मई को महानगर में आइपीएल के रद्द मैच का टिकट महानगर के सभी थानों में लालबाजार के तरफ से भेजा गया था. इन टिकटों को थाने से लेने वाले लोगों को ही ईडेन में केकेआर को सम्मानित कार्यक्रम में शिरकत करने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन बाद में सभी को यहां आने पर दोपहर 12 बजे से ईडेन के अंदर प्रवेश कराने का निर्णय लिया गया.