21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गनीखान चौधरी इंस्टीट्यूट में भिड़े शिक्षक व विद्यार्थी

मालदा : गनीखान चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में शुक्रवार को आंदोलनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षक व अन्य कर्मियों के बीच हाथापाई हुई. विद्यार्थियों का दावा है कि इसमें उनके तीन साथ गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना के संबंध में छात्र-छात्राओं ने मालदा थाने में डीन समेत 11 लोगों के खिलाफ […]

मालदा : गनीखान चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में शुक्रवार को आंदोलनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षक व अन्य कर्मियों के बीच हाथापाई हुई. विद्यार्थियों का दावा है कि इसमें उनके तीन साथ गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना के संबंध में छात्र-छात्राओं ने मालदा थाने में डीन समेत 11 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
संस्थान प्रशासन ने उच्च अधिकारियों से बात करके पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि वैध सर्टिफिकेट और बीटेक में डिप्लोमाधारकों की लेटरल एंट्री की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से इंस्टीट्यूट परिसर में छात्र-छात्राओं का आंदोलन चल रहा है.
आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि अपनी समस्या लेकर वे लोग संस्थान के डीन नीलकांत बर्मन के पास गये. बातचीत के दौरान श्री बर्मन उत्तेजित हो उठे और उनलोगों को धक्का देते हुए बाहर निकल गये. हल्ला मचाकर उन्होंने अन्य शिक्षकों और सिक्यूरिटी गार्डों को बुला लिया. साथ ही शिक्षेकतर कर्मचारी भी पहुंच गये. श्री बर्मन के कहने पर ये सभी उन लोगों पर टूट पड़े.
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि छात्राओं के शरीर को हाथ लगाया गया. लोहे की रॉड से छात्रों की पिटाई की गयी. छात्रों को हत्या और छात्राओं को रेप की धमकी दी गयी.
इस घटना के संबंध में श्री बर्मन ने कहा कि उन्होंने पांच-छह विद्यार्थियों को बातचीत के लिए बुलाया. लेकिन 10-12 लोग भीतर घुस आये. बातचीत के दौरान उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया गया. किसी तरह वह कमरे से बाहर निकल. बाद में अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों ने पहुंचकर स्थित संभाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें