28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में कक्षाएं शुरू, अंतिम दाखिला 20 अगस्त तक

कोलकाता : राज्य के सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में दूसरे चरण में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है. इसके बाद उन कॉलेजों में भी कक्षाएं क्रमबद्ध शुरू हो जायेंगी. हालांकि कुछ कॉलेजों में पहले ही कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कलकत्ता विश्वविद्यालय से एफिलियेटेड कुछ कॉलेजों में दाखिला पूरा हो चुका है, वहीं […]

कोलकाता : राज्य के सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में दूसरे चरण में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है. इसके बाद उन कॉलेजों में भी कक्षाएं क्रमबद्ध शुरू हो जायेंगी. हालांकि कुछ कॉलेजों में पहले ही कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कलकत्ता विश्वविद्यालय से एफिलियेटेड कुछ कॉलेजों में दाखिला पूरा हो चुका है, वहीं कुछ कॉलेजों में अभी कई विषयों में सीटें रिक्त पड़ी हैं. जादवपुर यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां नियमित दाखिला प्रक्रिया में कुछ समस्या आ रही है.
यहां फिलहाल इतिहास विषय में दाखिले की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. वहीं कुछ छात्रों ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एफिलियेटेड कॉलेजों में अपना आवेदन रद्द कर दिया. यहां स्नातक स्तर पर दाखिले के द्वितीय चरण में इंगलिश, इतिहास, व राजनीति विज्ञान में काफी छात्रों ने आवेदन किये थे. इनके लिए तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गयी है.
हालांकि सामान्यतः जेयू में अगस्त के पहले सप्ताह में शैक्षणिक सत्र शुरु हो जाता है. इसके बाद ही कलकत्ता विश्वविद्यालय में सत्र शुरू होता है. प्रत्येक वर्ष कई छात्र, जेयू की मेरिट सूची का इंतजार करते हैं. वे सी यू या अन्य यूनिवर्सिटी के ही अन्य कॉलेज में भी आवेदन करते हैं. जहां पहले मेरिट में नाम आता है, वहीं दाखिला लेते हैं.
जेयू में दाखिले को प्राथमिकता देते हुए बाद में छात्र दूसरी सीट रद्द कर देते हैं. हालांकि दाखिले से जुड़ा कोई स्थायी आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. यह भी देखा गया है कि एक बार जेयू में आट्र्स विभाग में दाखिला शुरु होने के बाद सी यू के संस्थानों में सीटें खाली ही रह जाती हैं. छात्र सब्जेक्ट के आधार पर संस्थान चुनते हैं.
महानगर के कुछ संस्थान जैसे लेडी ब्रेबर्न कॉलेज, लोरेटो कॉलेज व गोखले मेमोरियल गल्स कॉलेज, लोरेटो कॉलेज, स्कॉटिश चर्च कॉलेज, बैथुन कॉलेज ने इस साल कुछ सीटें रद्द करने आंकड़ा प्रस्तुत किया है. एक प्रिंसिपल ने बताया कि इस बार काफी सीटों पर दाखिला रद्द कर दिया गया है. वहीं लेडी ब्रेबर्न कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार काफी कम आवेदन रद्द हुए हैं.
बैथुन कॉलेज में साइंस विषयों में कुछ आवेदन रद्द हुए हैं लेकिन ह्यूमनिटीज में एकाध आवेदन ही रद्द हुए हैं. जे यू में पिछले दिनों आट्स के 6 विषयों में एडमिशन टेस्ट को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. आंदोलन कर रहे छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गये थे. इसके बाद प्रशासन को 50-50 प्रतिशत फोरमूला यानि कि 12वीं बोर्ड परीक्षा व प्रवेश टेस्ट के आधे-आधे अंकों के आधार पर फैसला लेना पड़ा था.
इसमें देरी होने से भी भी छात्र अन्य संस्थानों में चले गये. इस सप्ताह तो एक नया विवाद पैदा हो गया. इतिहास विषय के लिए फिलहाल छात्रों का दाखिला ही रोक दिया. इन अनिश्चितता के कारण कई छात्र बाहर के विश्वविद्यालयों का रुख कर रहे हैं. हाल ही में इंगलिश के लिए लेडी ब्रेबर्न ने 60 छात्रों के लिए प्रोवीजनल मेरिट सूची जारी की.
राजनीति विज्ञान में 15 सीटें रिक्त हैं. बैथुन कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि इंगलिश व राजनीति विज्ञान के लिए अच्छे आवेदन मिले हैं. इस पर सभी पदों पर दाखिले हुए हैं. कुछ कॉलेज में अभी भी कई विषयों में आवेदन रिक्त पड़े हैं. जहां कक्षाएं शुरू हो गयी हैं, वहां नियमित उपस्थिति पर भी निगरानी रखी जा रही है.D

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें