31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

हुगली : हिंदमोटर एजुकेशन सेंटर की ओर से संस्थान परिसर में वार्षिक पुरस्कार समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राष्ट्रीय सह संयोजक मायुरी दत्ता ने प्रदीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर उत्तरपाड़ा के विधायक प्रवीर घोषाल, उत्तरपाड़ा कोतरंग नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, अच्छेलाल यादव,कामाख्या […]

हुगली : हिंदमोटर एजुकेशन सेंटर की ओर से संस्थान परिसर में वार्षिक पुरस्कार समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राष्ट्रीय सह संयोजक मायुरी दत्ता ने प्रदीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर उत्तरपाड़ा के विधायक प्रवीर घोषाल, उत्तरपाड़ा कोतरंग नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, अच्छेलाल यादव,कामाख्या नारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
इस दौरान स्कूल के 51 टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमें दसवीं की परीक्षा में 97.60 प्रतिशत पानेवाली सावनी पारियाल, 97.40 प्रतिशत पानेवाली सोमादित्य सातरा व 97.20 प्रतिशत पानेवाली सुलग्ना मुखर्जी को सम्मानित किया गया. वहीं पारियाल को स्कूल के तरफ से लेटर ऑफ एप्रेशिएशन दिया गया.
इनके अलावा विषयों में 95 से 100 अंक प्राप्त करनेवाले ग्यारह छात्रों सोमदूति कुंडू, सुप्रतिम दास, स्वयंदीप्ता दास, सोमादित्य सांतरा, सावनी पारियाल, सोमादित्य सतारा, एसी दास, रूद्रजीत दे, सोमनाथ बोस को सम्मानित किया गया. गणित विषय में सफलता अर्जित करनेवाले सौप्तिक राय, अनिंद्य गुड़िया, साइंस में दीप्तानुज सरकार और देवार्पण बंद्योपाध्याय को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष रत्ना कुंडू, उपाध्यक्ष सुनीता राय, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य बीसी मिश्रा, रेक्टर सुदीप्त बोस सहित सभी शिक्षक और गैर शिक्षक उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें