Advertisement
राज्य सरकार ने आदिवासियों का किया सर्वांगीण विकास : सीएम
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में आदिवासियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि आज विश्व के देशज लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस है. बांग्ला में हम इसे आदिवासी दिवस के तौर पर मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासी लोगों […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में आदिवासियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि आज विश्व के देशज लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस है. बांग्ला में हम इसे आदिवासी दिवस के तौर पर मना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासी लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है.
हमलोग जाति, नस्ल, धर्म या समुदाय से ऊपर उठकर सभी नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. विश्व के देशज लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देने व संरक्षण के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस है. आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार प्रतिबद्ध है व लगातार कई तरह की योजनाएं इसके लिए चला रही है. आदिवासियों के अलावा अन्य जातियों, धर्म संप्रदाय और पंथ के लोगों के विकास के लिए पश्चिम बंगाल सरकार प्रतिबद्ध है.
उन्होंने बताया कि राज्य के आदिवासियों की जरूरतों को समझने और उनकी संस्कृति को बचाकर रखने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार हर साल इस दिन को आदिवासी दिवस के रूप में मनाती है.
इसके तहत राज्य के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले आदिवासियों के विकास के लिए तमाम तरह की योजनाओं की समीक्षा भी की जाती है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन के बाद वर्तमान सरकार ने आदिवासियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष योजनाएं चलायी है.
विभिन्न आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से मुफ्त प्रशिक्षण केंद्र चलाए जाते हैं, जहां इन्हें हर तरह की शिक्षा दी जाती है. यह राज्य सरकार के प्रयास का ही असर था कि इस साल आइआइटी जैसी कठिन परीक्षाओं में 2700 से अधिक आदिवासी छात्र सफल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement