बिना पास के बार में घुसने को लेकर हुआ विवाद
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के एक होटल के अंदर स्थित बार के बाउंसर के जोरदार घूसे से एक युवक के कान का परदा फट गया. पीड़ित युवक का नाम अभिरूप चटर्जी है. वह दक्षिण कोलकाता के रिची रोड का रहनेवाला है. घटना शनिवार रात को रवींद्र सदन के पास बार में घटी. घटना के बाद पीड़ित युवक को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज कराने के बाद रविवार दोपहर को भवानीपुर थाने में उसने उस बाउंसर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने सुब्रत दास नामक बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया. सुब्रत को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.
पुलिस के मुताबिक आइटी कर्मचारी अभिरूप चटर्जी शनिवार रात अपने दोस्तों व पत्नी समेत कुल छह लोगों के साथ बार में आया था. उसके पास बार के अंदर प्रवेश करने का सिर्फ दो पास ही थे, इसके कारण दो जोड़े को बार के अंदर घुसने दे दिया गया. दो अन्य युवक को बाउंसर द्वारा बाहर रोकने के कारण दोनों ग्रुप में विवाद शुरू हो गयी.
कुछ देर बाद अन्य दोनों को भी अतिरिक्त शुल्क लेकर अंदर जाने दिया गया. जांच में पुलिस को पता चला कि बार के अंदर घुसने के बावजूद शराब के नशे में होने के कारण यह ग्रुप समय-समय पर विवाद कर रहे थे. इससे गुस्से में आकर बार बाउंसर सुब्रत दास ने अभिरूप को जोरदार घूसा जड़ दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. उसके कान का परदा फटने से खून बहने लगे थे. उस समय वहां से निकलने के बाद अगले दिन रविवार दोपहर भवानीपुर थाने में जाकर उसने इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने बार बाउंसर सुब्रत दास को गिरफ्तार कर लिया.