- एटीएम काउंटर में प्रवेश करने पर मशीन के आसपास व ऊपर अच्छी तरह से जांच लें , एटीएम में बैंक के कैमरे के अलावा अन्य कहीं कैमरा लगे होने का संदेह हो तो पुलिस को सूचित करें
- एटीएम कार्ड को मशीन में डालने वाले पार्ट्स को एक बार अच्छी तरह से छू कर जांच लें
- स्कीमर लगा होने पर कार्ड डालने की जगह को छूते ही वहां से एक प्लास्टिक कवर बाहर निकल आयेगा
- मशीन में पिन नंबर डालने से पहले बटन के उपरी सतह को अच्छी तरह से जांच लें. बटन के ऊपरी सतह पर प्लास्टिक बोर्ड लगा होने पर उसे भी छूकर अच्छी तरह जांच लें, बोर्ड में किसी तरह की छोटी सी छेद दिखने पर वहां कैमरा लगा हो सकता है, बोर्ड को खींचकर बाहर निकाल लें
- सतर्क रहकर फ्रॉड से बचें
- ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के समय कार्ड की जानकारी खरीदारी करनेवाले ऐप में सेव न करें
- उन्हीं इलाकों में एटीएम काउंटर का प्रयोग करें, जहां भीड़ ज्यादा हो
- किसी भी अनजान व्यक्ति के सामने एटीएम काउंटर में रुपये न निकालें, मशीन में पिन नंबर भी न डालें
- एटीएम काउंटर में किसी अनजान व्यक्ति को रुपये निकालने के लिए अपना कार्ड न दें.
- किसी भी फोन करनेवाले अज्ञात व्यक्ति को कभी भी एटीएम कार्ड की जानकारी फोन पर ना दें.
- कोई भी अनजान ट्रांजैक्शन का मैसेज आये तो बैंक अथवा पुलिस को सूचित करें.
- 7. एटीएम में जायें तो वहां के उपकरणों को एक बार अवश्य देख लें, संदेह होने पर पुलिस व बैंक को सूचित करें.
- 8. अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल रुपये निकालने व खरीददारी के लिए सिर्फ खुद करें.
- 9: एटीएम के अंदर पिन डालने के पहले हाथों के पंजे को बटम के ऊपर ढक लें.
- पुलिस के इन सुझावों पर ध्यान देने से लोग ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं.
Advertisement
रहें सावधान! कसबा के एक एटीएम में लगी मिली स्कीमर मशीन
कोलकाता. शहर के कसबा इलाके में रविवार को एक एटीएम से स्कीमर मशीन मिलने की घटना से सनसनी फैला गयी. जानकारी के मुताबिक, कसबा के सौम्यव्रत सेन अपने इलाके में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गये थे. रुपये निकालने से पहले संदेह होने पर उन्होंने पिन नंबर डालने से पहले ‘की पैड’ […]
कोलकाता. शहर के कसबा इलाके में रविवार को एक एटीएम से स्कीमर मशीन मिलने की घटना से सनसनी फैला गयी. जानकारी के मुताबिक, कसबा के सौम्यव्रत सेन अपने इलाके में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गये थे. रुपये निकालने से पहले संदेह होने पर उन्होंने पिन नंबर डालने से पहले ‘की पैड’ के ऊपर के हिस्से को चेक किया.
इस दौरान वहां एक स्कीमर मशीन लगी मिली. तुरंत उन्होंने सीआइडी के साइबर विभाग में तैनात अपने एक मित्र को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद इसकी जानकारी कसबा थाने की पुलिस को मिली. कसबा थाने की पुलिस के साथ लालबाजार की एसआइटी ने वहां पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. उस स्कीमर मशीन को जब्त कर लिया गया है. उस एटीएम काउंटर में किसने स्कीमर मशीन लगायी. इसका पता लगाने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
गौरतलब है कि शहर में इनदिनों एटीएम फ्रॉड का मामला गरमाया हुआ है. हाल में दक्षिण कोलकाता के 70 से ज्यादा नागरिकों के बैंक खातों से चार हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक धनराशि जालसाजों ने निकाल लिये. इस सिलसिले में पुलिस ने दिल्ली से रोमानिया के दो नागरिकों को धरदबोचा है. उन्हें कोलकाता लाया गया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि जालसाजों ने एटीएम मशीन में स्कीमर लगाकर एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार किया और रुपये निकाल लिये.
संदेह होने पर एक ग्राहक ने पिन बटन के ऊपर से स्कीमर पैड को खींचकर निकाला
कसबा इलाके में एक गैर सरकारी बैंक के एटीएम की घटना
पीड़ित ग्राहक ने सीआइडी अधिकारियों को दी सूचना, जानकारी पाकर पहुंची कोलकाता पुलिस
एटीएम से निकाली गयी स्कीमर मशीन जब्त
एटीएम में कैसे स्कीमर मशीन को पहचानें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement