Advertisement
जांच रिपोर्ट में खुलासा, पीएम की सुरक्षा में बरती लापरवाही
कोलकाता : मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान टेंट गिरने की जांच रिपोर्ट में राज्य सरकार की लापरवाही का खुलासा हुआ है. नौ बिंदुओंवाली इस खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई बड़ा पुलिस अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्थल पर मौजूद नहीं था. यही नहीं मेदिनीपुर के जिलाधिकारी भी वहां […]
कोलकाता : मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान टेंट गिरने की जांच रिपोर्ट में राज्य सरकार की लापरवाही का खुलासा हुआ है. नौ बिंदुओंवाली इस खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई बड़ा पुलिस अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्थल पर मौजूद नहीं था. यही नहीं मेदिनीपुर के जिलाधिकारी भी वहां नहीं थे. इसके अलावा जिला प्रशासन और रैली के आयोजकों के बीच कोई समन्वय नहीं था.
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी को इतना खतरा होने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से जमीनी स्तर पर लापरवाही बरती गयी. उधर, इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भाजपा ने हमला बोला है. भाजपा के नेता चंद्र कुमार बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की गंभीर लापरवाही बरती गयी. प्रधानमंत्री केवल भाजपा के नेता नहीं हैं, वह देश के प्रधानमंत्री हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार की ओर से पूरी तरह से लापरवाही बरती गयी. उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई को मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान हादसा हो गया था. तेज बारिश के चलते यहां लगा एक टेंट भर-भराकर गिर पड़ा, जिससे 90 लोग घायल हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी भी घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.
अधिकारियों के मुताबिक रैली स्थल के मुख्य प्रवेश के निकट यह तंबू खड़ा किया था, ताकि बारिश से बचने के लिए लोग इसकी शरण ले सकें. रैली के दौरान अनेक उत्साही भाजपा समर्थक तंबू के अंदर जमा होते दिखे. प्रधानमंत्री उनसे ध्यान रखने के लिए कहते सुने जा सकते थे. अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री जब भाषण दे रहे थे, उसी दौरान उन्होंने तंबू को ढहते देखा. उन्होंने अपने पास खड़े एसपीजी कर्मियों को तत्काल लोगों की देखभाल और घायलों की मदद करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement