24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : शाह की सभा को सफल बनाने को सड़क पर भाजयुमो

कोलकाता : 11 अगस्त को रानी रासमणि एवेन्यू में भाजयुमो की सभा को सफल बनाने के लिए जोड़ासांको पश्चिम मंडल की ओर से हुंकार रैली निकाली गयी, जो 22 नंबर वार्ड गणेश मंदिर पोस्ता से होकर वार्ड 42 से होती हुई वार्ड 4 में कृष्णा सिनेमा के पास समाप्त हुई. मंडल अध्यक्ष आकाश मिश्रा के […]

कोलकाता : 11 अगस्त को रानी रासमणि एवेन्यू में भाजयुमो की सभा को सफल बनाने के लिए जोड़ासांको पश्चिम मंडल की ओर से हुंकार रैली निकाली गयी, जो 22 नंबर वार्ड गणेश मंदिर पोस्ता से होकर वार्ड 42 से होती हुई वार्ड 4 में कृष्णा सिनेमा के पास समाप्त हुई. मंडल अध्यक्ष आकाश मिश्रा के नेतृत्व में निकली रैली में वार्ड 22 की पार्षद मीना देवी पुरोहित, संजय मंडल, आशीष त्रिवेदी, राजेश राय, लक्ष्मी ओझा, श्वेता सिन्हा, प्रवीन पांडेय,

सुनील सक्सेना, पंकज नाहटा, नारायण चटर्जी, कमल सोनकर, उत्तम माली, रंजना अग्रवाल, चंदा खरवार, सुनीता यादव, पंकज सिंघानिया, प्रमोद दुबे, हर्ष पंसारी, संजीव साव, पवन पाण्डेय, गुड्डन सिंह, आनंद खरवार, अभिषेक यादव, मुकेश गुप्ता, राजेश साव, सिमरन तिवारी, रोशन लाल हलवाई, गौरव खन्ना, सौरभ पाण्डेय, मनीष कुण्डलिया, मुकुंद दुबे, मयंक ब्यास, प्रीती सेठिया, शिव दत शुक्ला, सिद्धार्थ सिंह, मनीष पाण्डेय, किशन सिंह, उमेश पाण्डेय, मनीष शुक्ला, राम सेवक शुक्ला, सचिन सिंह, सनी सिंह, अमित सिंह, मुकेश सोनकर, मुकेश व्यास, जाहिद सोलंकी, रितेश सिंह, मनीष सिंह, विवेक आर्या, विवेक पाठक, प्रियांश मिश्रा, नवपत डागा, निकिता माली, किशन वर्मा, सोनू साव, सत्यम झा, गुड्डू मण्डल, अखिलेश गुप्ता व अन्य शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें